Delhi Fake Acid Case: राजधानी दिल्ली में हुए एसिड अटैक के फर्जीवाड़े के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने इस पूरी साजिश के मास्टरमाइंड यानी छात्रा के पिता अकील खान को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.
साजिश का खुलासा और गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर पश्चिमी जिले की भारत नगर पुलिस ने छात्रा के पिता अकील खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को इस पूरे फर्जीवाड़े की साजिश रचने का मुख्य दोषी ठहराया जा रहा है. आरोपी पिता की गिरफ्तारी से पहले. पुलिस इस फर्जीवाड़े में शामिल छात्रा के चाचा वकील खान और उसके नाबालिग भाई को पहले से ही गिरफ्तार कर चुकी है.
कैसे शुरू हुई पूरे फर्जीवाड़े की कहानी?
मामले में दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पिता अकील खान ने अपने भाई वकील खान के साथ मिलकर बेटी की मदद से यह पूरे फर्जीवाड़े की कहानी रची थी. छात्रा के भाई ने उसे लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास स्कूटी से ले जाने समेत अन्य तरह की मदद कर इस साजिश में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. पुलिस ने आगे बताया कि छात्रा का फिलहाल, अस्पताल में इलाज जारी है. अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मां जांच से बाहर, अन्य आरोपी की तलाश
फिलहाल, इस पूरे गंभीर मामले में छात्रा की मां को जांच से बाहर रखा गया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम की छानबीन कर रही है. इतना ही नहीं, पुलिस छात्रा के भाई के साथ घटना के समय मौजूद एक अन्य लड़के की भी तलाश कर रही है, जिसने इस मामले में अहम भूमिका निभाई थी.