Home > क्राइम > दिल दहला देने वाला मामला, प्रसाद का लालच देकर मासूम का यौन उत्पीड़न, फिर कूड़ा बीनने को किया मजबूर

दिल दहला देने वाला मामला, प्रसाद का लालच देकर मासूम का यौन उत्पीड़न, फिर कूड़ा बीनने को किया मजबूर

दिल्ली के शकूरपुर (Shakurpur) से एक महीने से लापता 11 साल के बच्चे को पुलिस ने एक अज्ञात फोन कॉल (Strange Phone Call) के सुराग पर ढूंढ निकाला है. बच्चे के माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. बच्चे ने बताया कि शकूरपुर की एक महिला ने उसे प्रसाद (Prasad) का लालच देकर फुसलाया, उसका शारीरिक उत्पीड़न (Physical Harassment) किया और उसे भूखा रखकर कूड़ा बीनने (Rag Picking) के लिए मजबूर किया. पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बचा लिया है और आरोपी महिला को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है।

By: DARSHNA DEEP | Published: November 2, 2025 6:56:06 PM IST



Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के शकूरपुर इलाके से इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. जहां, करीब एक महीने से लापता 11 साल के एक बच्चे को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया. पीड़ित बच्चे के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कि तो, एक अज्ञात फोन कॉल के सुराग ने पुलिस को बच्चे तक पहुंचने में बड़े ही आसानी से मदद कर दी. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

 एक फोन कॉल बना मदद का सुराग

दरअसल,  5 अक्टूबर को दिहाड़ी मजदूर माता-पिता ने सुभाष प्लेस थाने में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. इस दौरान बच्चे के लापता होने के बाद उसकी मां को एक अज्ञात नंबर से संक्षिप्त कॉल आया. मां ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि कॉल के दौरान उसे अपने बच्चे की आवाज़ सुनाई दी, जो ‘मम्मी’ बोल रहा था.

पुलिस ने मामले में की ताबड़तोड़ कार्रवाई

हांलाकि, बाद में बच्चे की मां उस नंबर पर संपर्क करने की कोशिश नहीं कर पाई. तो वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने इस महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर तकनीकी निगरानी और स्थानीय पूछताछ शुरू कर दी. 

आरोपी महिला ने किया शारीरिक उत्पीड़न और मज़दूरी

पुलिस ने तकनीकी जांच और सख्ती से पूछताछ के आधार पर मासूम बच्चे को शकूरपुर में ढूंढ निकाला. लड़के ने जो आपबीती सुनाई, उसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया था. बच्चे ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि शकूरपुर में रहने वाली एक महिला ने लड़के को प्रसाद का लालच देकर फुसलाया.साथ ही उसने आगे कहा कि लड़के का शारीरिक उत्पीड़न किया और उसे भूखा रखकर कूड़ा बीनने के लिए मजबूर भी कर दिया. 

मासूम ने पुलिस को कहा कि  वह एक बार अपनी मां को फोन करने में कामयाब रहा था, लेकिन कुछ क्षण बाद ही महिला ने उसका फोन छीन लिया था. फिलहाल, पुलिस ने मासूम को सुरक्षित बचा लिया है. इस पूरे घटनाक्रम पर अधिकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि आरोपी महिला का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. 

अधिकारी ने बच्चे के परिजनों को आरोपी की गिरफ्तारी का जल्द ही आश्वासन भी दिया. पुलिस की शानदार पहल की बच्चे के परिजनों ने खूब तारीफ की है और साथ ही परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद भी किया है.

Advertisement