Delhi Shahdra Firing Case: राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके से बेहद ही हैरान और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां, भारतीय महिला टीम की वर्ल्ड कप जीत की खुशी एक जानलेवा हादसे में पलक-झपकते ही बदल गई. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.
घटना पर पुलिस ने क्या दी जानकारी ?
पुलिस के मुताबिक, यह पूरी वारदात फर्श बाजार के पांडव रोड स्थित महाराम मोहल्ले की है. जहां, संकेत चौधरी के घर पर कुछ दोस्त भारतीय महिला टीम की वर्ल्ड कप फाइनल मैच देख रहे थे. मैच के दौरान सभी दोस्तों ने शराब पी हुई थी. लेकिन, रात के करीब 12:30 बजे संकेत का छोटा भाई अनिकेत चौधरी वहां पहुंचा जो पहले से नशे की हालत में था उसने अपनी कमीज उठाकर पिस्टल दिखा दी.
संकेत के छोटो भाई ने हवा में की फायरिंग
इस दौरान संकेत ने अपने छोटे भाई को बेहद ही समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी भा हालत में नहीं माना. इसके बाद वह घर के बाहर गया और हवा में फायरिंग करनी शुरू कर दी. जैसे ही वह वापस अपने कमरे में आया तो उसने पिस्टल की मैग्जीन निकालकर अपने भाई की तरफ फेंक दी. उसी समय वहां मौजूद हिमांशु यादव ने उसे रोकते हुए कहा कि पिस्टल को अंदर रख दो, इससे किसी को चोट लग सकती है.
अनिकेत ने कहा-“अब इसमें कुछ नहीं है”
अनिकेत को हिमांशु की बात नागवार गुजरी. उसने तमतमाते हुए कहा कि “अब इसमें कुछ नहीं है” और फिर पिस्टल सीधी हिमांशु की तरफ तान दी. अचानक उसने ट्रिगर दबा दिया, बस फिर क्या था चैंबर में फंसी गोली सीधे हिमांशु के माथे में जाकर लगई. गोली लगते ही हिमांशु जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई.
घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायल को तुरंत हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज रेफर कर दिया. हांलाकि,डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर माथे से गोली तो निकाल दी, लेकिन हिमांशु की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पिस्टल, दो खोल और छह कारतूस से भरी मैग्जीन बरामद की है. लेकिन, घटना के बाद से आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है.
पुलिस ने आरोपी की तलाश की शुरू
पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए फर्श बाजार थाने में हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. तो वहीं, दूसरी इस घटनाक्रम पर स्पेशल टीमों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरा मामला हर्ष फायरिंग से शुरू होकर एक गंभीर अपराध में बदल गया, जिसने एक निर्दोष युवक की जिंदगी पूरी तरह से खतरे में डाल दी. फिलहाल, वारदात के बाद मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है.