Home > क्राइम > सुबह की सैर पर खूनी लूट, 87 साल के पर बुजुर्ग पर सनकी हमलावर ने किया चाकू से अटैक

सुबह की सैर पर खूनी लूट, 87 साल के पर बुजुर्ग पर सनकी हमलावर ने किया चाकू से अटैक

दिल्ली के आरके पुरम (RK Puram) स्थित डियर पार्क (Deer Park) में सुबह सैर के दौरान 87 साल के बुजुर्ग पर एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया. आरोपी ने बुजुर्ग से नकदी और घड़ी भी लूट ली. जब बुजुर्ग ने कहा कि उनके पास मोबाइल (Mobile) नहीं है, तो बदमाश ने गुस्से में उनके गले पर चाकू से वार कर दिया, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 2, 2025 5:22:24 PM IST



Delhi RK Puram Crime News: राजधानी दिल्ली लूटपाट की घटना तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसा ही एक ताजा मामला दिल्ली के आरके पुरम इलाके के डियर पार्क से सामने आया है. जहां, पार्क में सुबह सैर के लिए गए 87 साल के एक बुजुर्ग पर एक बदमाश ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपी ने बुजुर्ग से नकदी और घड़ी लूट ली, और जब बुजुर्ग ने मोबाइल फोन देने से मना कर दिया तो उसने गुस्से में आकर गले पर चाकू से वार कर दिया.

के आरके पुरम इलाके के डियर पार्क में सुबह सैर के लिए गए 87 साल के एक बुजुर्ग पर एक बदमाश ने चाकू से हमला कर लूटपाट की। आरोपी ने बुजुर्ग से नकदी और घड़ी लूट ली, और जब बुजुर्ग ने मोबाइल न होने की बात कही, तो उसने गुस्से में उनके गले पर चाकू से वार कर दिया।

वारदात की पूरी घटना

पीड़ित की पहचान 87 साल के हरचंदी सिंह के रूप में हुई है, जो मुनिरका डीडीए फ्लैट्स में रहते हैं और रोज़ाना सुबह डियर पार्क जाते हैं. दरअसल, यह पूरी घटान 29 अक्टूबर की सुबह करीब 5:30 बजे डियर पार्क के गेट नंबर 8 पर हुई है. 

क्या है हमले की वजह? 

पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि एक लड़का उनके पास आया और मोबाइल के बारे में उनसे पूछने लगा. उन्होंने आगे कहा कि वह मोबाइल नहीं रखते, तो आरोपी ने उनको धक्का दे दिया. इसके बाद, आरोपी ने बुजुर्ग के बैग की तलाशी ली और नकदी लूट ली, फिर उनके हाथ से घड़ी तक छीन ली. जब वह बैग में बार-बार मोबाइल तलाशता रहा और बुजुर्ग ने फिर दोहराया कि उनके पास फोन नहीं है, तो आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से उनके गले पर तेजी से वार कर दिया. 

पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल बुजुर्ग किसी तरह अपने घर पहुंचे और अपने बेटे को घटना की पूरी जानकारी भी दी.  बेटे ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बुजुर्ग को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर केस दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस की टीम अब आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश में लगातार जुटी हुई है. 

Advertisement