Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने शनिवार तड़के महरौली इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर कनिष्क उर्फ विशाल उर्फ कुकू पहाड़िया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कुकू पहाड़िया पर सुपारी किलिंग, हथियार सप्लाई और अन्य गंभीर अपराधों के 13 से ज्यादा मामले पहले से ही दर्ज हैं.
कौन है कुकू पहाड़िया?
दिल्ली के मदनगीर इलाके का रहने वाला 27 साल का युवक जिसपर दिल्ली के कई थानों में 13 से ज्यादा आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. वह सुपारी लेकर हत्याएं करता था और दिल्ली के गैंगस्टरों, विशेष रूप से साउथ दिल्ली में सक्रिय बदमाशों को पिस्टल सप्लाई भी किया करता था. इतना ही नहीं, आरोपी उत्तर प्रदेश से हथियार खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में भी बेचने का काम करता था.
सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
कुकू को सोशल मीडिया पर अपना भौकाल बनाने का बड़ा ही शौक था. वह अक्सर पिस्टल और अन्य हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया करता था.
पुलिस ने कैसे की गिरफ्तारी और मुठभेड़
खुफिया जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जब उसे पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया, तो कुकू पहाड़िया ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, उसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली कुकू के पैर में लगई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक मॉर्डन पिस्टल, भरी हुई मैगजीन और 4 खाली कारतूस भी बरामद किए गए.
राजधानी दिल्ली में गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चल रहा है. तो वहीं, कुकू की गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले ही कुख्यात गैंगस्टर रंजन पाठक समेत बिहार के चार गैंगस्टरों को एनकाउंटर में भी ढेर किया गया था.