Uber Bike Taxi Driver: पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर से दिल्ली में महिलाओं के सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिया है. आखिर क्या है यह सनसनीखेज मामला हमारी पूरी खबर में पढ़िए.
कब और कैसे हुई वारदात?
दरअसल, आरोपी अजय रायल स्कूटी लेकर आया और उसने राइड शुरू की. योजनाबद्ध तरीके से कंपनी में रजिस्टर्ड वाहन की जगह दूसरी स्कूटी का इस्तेमाल किया. इसके बाद रास्ता बदलकर महिला को कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के पास एक सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने स्कूटी रोक दी. सुनसान जगह पर उसने युवती के साथ न सिर्फ छेड़छाड़ बल्कि पीड़िता के शोर मचाने पर उसने महिला का बैग और पांच रुपये नकद लूटकर फरार हो गया. पीड़िता ने किसी तरह अपना मोबाइल फोन सुरक्षित रखा और उसने बिना किसी देर के पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी.
पुलिस ने मामले में लिया संज्ञान
डीसीपी अभिषेक धानिया के घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल हुई स्कूटी भी बरामद करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल, पुलिस अब आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य मामलों में की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है.
यात्री सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सुझाव
सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को कुछ सावधानियां बरतनी बेहद ज़रूरी है. राइड शुरू करने से पहले वाहन का नंबर और ड्राइवर की फोटो का ऐप से मिलान करना बेहद आवश्यक है. इसके अलावा सुनसान रास्तों पर खासकर रात के समय, यात्रा करने से बचने की कोशिश करनी चाहिए. स्कूटी या बाइक पर बैठते समय बैग और मोबाइल फोन को हमेशा अपने पास रखना चाहिए. जैसे ही आपकी राइड खत्म हो जाए रेटिंग और फीडबैक ज़रूर दें. इसके अलावा किसी प्रकार की घटना होने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर अपने फोन में याद से रख लें. कोई भी घटना होने पर तुरंत 100 या 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें. इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग (181) या राष्ट्रीय महिला आयोग (1091) पर भी आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.