Delhi Crime News: दक्षिणी दिल्ली के आया नगर इलाके में पिछले साल 2024 के मई में हुई सामूहिक कुकर्म और लूटपाट की सनसनीखेज वारदात के चौथे और आखिरी फरार आरोपी को अब दिल्ली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान 22 साल के आयुष कुमार के रूप में हुई है, जो मुख्य रूप से एक B.Tech का छात्र है.
कब और कैसे हुई पूरी वारदात
मई साल 2024 में अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास टहल रहे दो युवकों को चार लोगों ने घेर लिया. आरोपियों ने पीड़ितों के मोबाइल फोन तक छीन लिए थे. उन्हें जबरदस्ती एक सुनसान बिल्डिंग में ले जाया गया, जहां दोनों पीड़ितों के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई और उनके साथ सेक्सुअल असॉल्ट यानी सामूहिक कुकर्म भी किया गया. पीड़ितों की सख्त शिकायत के आधार पर वसंत कुंज पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
चौथे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच करते गुए पहले ही तीन आरोपी, बृजेश, सूरज कंडारी और अभिषेक तंवर को गिरफ्तार तो कर लिया था, लेकिन
बीटेक छात्र आयुष कुमार डेढ़ साल से गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकानों को बदला रहता था.
डीसीपी ने घटना पर क्या दी जानकारी
डीसीपी (क्राइम) पंकज कुमार के मुताबिक, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि छुपकर रह रहा आयुष आया नगर में एक दोस्त से मिलने आने वाला है. पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. जांच में यह पुष्टि हुई कि वह कुकर्म और लूट के मामले में वांछित आरोपी ही था. बीटेक छात्र की गिरफ्तारी के साथ ही इस भयानक वारदात में शामिल सभी चार आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.