Categories: दिल्ली

Cervical Cancer Test News: दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने बनाई टेस्ट किट, मात्र 100 रुपये में होगी सर्वाइकल कैंसर की जांच

Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर से आप पीड़ित हैं या नहीं, अगर इसकी चिंता आप कर रहे हैं तो आपकी ये चिंता सिर्फ 2 घंटे में दूर हो जाएगी।

Published by

मनोहर केसरी की रिपोर्ट, Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर से आप पीड़ित हैं या नहीं, अगर इसकी चिंता आप कर रहे हैं तो आपकी ये चिंता सिर्फ 2 घंटे में दूर हो जाएगी। दरअसल, मेडिकल फील्ड में लगातार इतिहास रचने वाले दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने एक बार फिर मेक इन इंडिया के तहत टेस्ट किट तैयार इतिहास रच दिया है। ये टेस्ट किट HPV (ह्यूमन पैपिलोमावायरस वायरस) से होने वाले सर्वाइकल कैंसर की टेस्टिंग के लिए ये एक रामबाण साबित होने वाली है। महज, सर्विक्स से सैंपल लेने के 2 घंटे बाद ही ये टेस्ट किट कन्फर्म कर देता है कि कोई महिला सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं या नहीं। इससे जांच कराना भी काफी सस्ता पड़ता है। सिर्फ 100 में इस बीमारी की जांच हो जाती है।

2021 से अबतक करीब 380 मरीजों की जांच

दिल्ली स्थित एम्स के एनाटॉमी डिपार्टमेंट के इलेक्ट्रॉन एंड माइक्रोस्कोप फैसिलिटी के एडिशनल प्रोफेसर डॉ सुभाष चंद्र यादव ने हमारे साथ बातचीत में कहा कि इस टेस्ट किट के जरिए साल 2021 से अबतक करीब 380 मरीजों की जांच हो चुकी है और जांच रिपोर्ट 100% एक्यूरेट आया है । इस किट से दूसरे मशीनों की तुलना में ना सिर्फ कम समय लगता है, बल्कि, मरीजों को परेशान भी कम झेलनी पड़ती है। इसे इस्तेमाल करना भी आसान है।

Bihar Police: बदल गया चेहरा! यह खबर पढ़ने के बाद आप भी करेंगे बिहार पुलिस की तारीफ

साल 2021 में एम्स में शुरू हुई शुरूआत

डॉ यादव के मुताबिक, इस किट को गायनी विभाग की पूर्व HOD डॉ नीरजा भाटला, ज्योति मीणा, प्रणय तंवर और शिखा चौधरी के साथ मिलकर बनाया है। ये सर्वाइकल किट एक अफोर्डेबल नैनोटेक बेस्ड विजुअल डायग्नोस्टिक किट है जो HPV के से महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर का पता लगाती है। इसकी शुरुआत एम्स में साल 2021 में शुरू हुई और अब इसके 4 साल के रिजल्ट के बाद डॉक्टरों का विश्वास दोगुना हो गया है। मेक इन इंडिया के तहत स्टार्ट अप के रूप बनाई गई इस किट को NBEC 2025 के द्वारा देशभर में बेस्ट इनोवेशन के रूप मेंसम्मानित भी किया गया। साथ ही, इसके पेटेंट को लेकर अप्लाई भी कर दिया गया है और जल्द सर्टिफिकेट भी मिलने की उम्मीद है।

Related Post

खरीदना होगा बेहद आसान

ये सर्वाइकल किट इतनी सस्ती है कि भविष्य यानि अगले कुछ सालों में मार्केट से कोई भी खरीद सकता है। डॉ सुभाष यादव के अनुसार, इस किट की कीमत करीब 100 रुपए पड़ेगी। ऐसे में इसे खरीदना भी काफी आसान होगा। इसके अलावा, इससे जांच कुछ सावधानियों के साथ आसानी से किसी छोटे छोटे मेडिकल सेंटर में भी नर्सेज या आशा वर्कर्स या महिलाएं कर सकती हैं।

Cloudburst in Doda: जम्मू-कश्मीर में फिर फटा बादल, डोडा में बाढ़ से कई घर हुए क्षतिग्रस्त…मौसम विभाग ने जारी की डरा देने वाली चेतावनी

1.27 लाख मामले आए सामने

फिलहाल, इस कैंसर की जांच के लिए करीब 30 लाख रुपए की मशीन लगानी पड़ती है और फिर निजी अस्पतालों में मरीजों को इसकी जांच के लिए तकरीब 6,000 रुपए चुकाना पड़ता है और एम्स में इसकी जांच के लिए 2,000 से 3,000 रुपए खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन, इस नई किट से काफी फायदा होने वाला है। वैसे भारत में हर 7 मिनट में 1 महिला की मौत सर्वाइकल कैंसर से हो रही हैं। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में भारत में सर्वाइकल कैंसर के 1.27 लाख मामले सामने आए, जबकि, 79,979 महिलाओं की मौत इसकी वजह से हो गई।

jajpur, Odisha Weather Update: जाजपुर में कानी नदी का टूटा तटबंध, 40 गांव जलमग्न, किसानों की सालभर की मेहनत बर्बाद

Published by

Recent Posts

सभी व्यापार समझौतों की जननी – भारत-ईयू के लिए एक विशाल छलांग

नई दिल्ली, जनवरी 30: भारत और ईयू मिलकर 2 अरब लोगों, वैश्विक जीडीपी का 25% और वैश्विक व्यापार का एक तिहाई हिस्सा हैं। दोनों देशों के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक विशाल कदम है। जबकि व्यापार चर्चा लगभग दो दशकों से हो रही थी, 2022 से अधिक गहन चर्चा शुरू हुई और 27 जनवरी 2026 को संपन्न हुई। भू-राजनीतिक और रणनीतिक प्रभाव डॉ. विकास गुप्ता, सीईओ और मुख्य निवेश रणनीतिकार, ओमनीसाइंस कैपिटल के अनुसार भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की स्थिति को देखते हुए, भारत-ईयू एफटीए प्रतीकात्मक है क्योंकि भारत अमेरिका को निर्यात की जाने वाली अधिकांश वस्तुओं के लिए अन्य बाजार खोजने में सक्षम है। इसे चीन पर निर्भरता कम करने के लिए वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पुनर्गठन पहलों के संदर्भ में भी देखा जाना चाहिए। यह समझौता अमेरिका को पीछे धकेलेगा और दिखाता है कि भारत कृषि और डेयरी तक पहुंच पर समझौता नहीं करेगा क्योंकि बड़ी किसान आबादी इन क्षेत्रों पर निर्भर है। सकारात्मक रूप से लिया जाए तो यह दर्शाता है कि भारत उच्च-स्तरीय उत्पादों, जैसे वाइन, या विशिष्ट कृषि उत्पादों, जैसे कीवी आदि तक पहुंच देने के लिए तैयार है। यह एक टेम्पलेट हो सकता है जिसके साथ भारत-अमेरिका व्यापार समझौता हो सकता है। समझौते की मुख्य विशेषताएं ईयू के दृष्टिकोण के अनुसार, ईयू द्वारा निर्यात की जाने वाली 96% वस्तुओं पर कम या शून्य टैरिफ होगा, जबकि भारतीय दृष्टिकोण यह है कि 99% भारतीय निर्यात को विशेषाधिकार प्राप्त पहुंच मिलेगी। लाभान्वित होने वाले प्रमुख क्षेत्र फुटवियर, चमड़ा, समुद्री उत्पाद और रत्न-आभूषण एफटीए से कई भारतीय क्षेत्रों को लाभ होने की संभावना है। ईयू लगभग 100 अरब डॉलर मूल्य के फुटवियर और चमड़े के सामान का आयात करता है। वर्तमान में, भारत इस श्रेणी में ईयू को लगभग 2.4 अरब डॉलर का निर्यात करता है। समझौता लागू होने के तुरंत बाद टैरिफ को 17% तक उच्च से घटाकर शून्य कर दिया जाएगा। इससे समय के साथ भारतीय कंपनियों को बड़ा बाजार हिस्सा हासिल करने में सहायता मिलनी चाहिए। एक अन्य क्षेत्र समुद्री उत्पाद है (26% तक टैरिफ कम किए जाएंगे) जो 53 अरब डॉलर का बाजार खोलता है जिसका वर्तमान निर्यात मूल्य केवल 1 अरब डॉलर है। रत्न और आभूषण क्षेत्र जो वर्तमान में ईयू को 2.7 अरब डॉलर का निर्यात करता है, ईयू में 79 अरब डॉलर के आयात बाजार को लक्षित कर सकेगा। परिधान, वस्त्र, प्लास्टिक, रसायन और अन्य विनिर्माण क्षेत्र परिधान और वस्त्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां भारत को शून्य टैरिफ और 263 अरब डॉलर के ईयू आयात बाजार तक पहुंच मिल सकती है। वर्तमान में, भारत ईयू को 7 अरब डॉलर का निर्यात करता है। यह इस क्षेत्र में भारतीय निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण बढ़ावा हो सकता है। प्लास्टिक और रबर एक अन्य ईयू आयात बाजार है जिसकी कीमत 317 अरब डॉलर है जिसमें भारत की वर्तमान हिस्सेदारी केवल 2.4 अरब डॉलर है। रसायन एक अन्य क्षेत्र है जो 500 अरब डॉलर के ईयू आयात बाजार के लायक है जहां भारत को विशेषाधिकार प्राप्त पहुंच मिलती है।…

January 30, 2026

एसएससी एमटीएस हवलदार सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी, यहां जानें परीक्षा की तारीख और डाउनलोड करने का तरीका

SSC MTS exam date 2026: भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में कुल…

January 30, 2026