Home > दिल्ली > MCD उपचुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, इस पावरफुल नेता ने छोड़ी पार्टी, पीछे की वजह जान केजरीवाल भी रह जाएंगे हैरान

MCD उपचुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, इस पावरफुल नेता ने छोड़ी पार्टी, पीछे की वजह जान केजरीवाल भी रह जाएंगे हैरान

Delhi MCD By-Elections: दिल्ली में एमसीडी उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने आप से इस्तीफा दे दिया है. शोएब के बेटे अली इकबाल वर्तमान में आप विधायक हैं.

By: Divyanshi Singh | Published: November 10, 2025 9:12:58 AM IST



Delhi MCD By-Elections:  दिल्ली में एमसीडी उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने आप से इस्तीफा दे दिया है. शोएब के बेटे अली इकबाल वर्तमान में आप विधायक हैं. इकबाल के करीबी सूत्रों का कहना है कि आप ने नगर निगम उपचुनाव में अली इकबाल और शोएब इकबाल की सहमति के बिना ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी, जिससे इकबाल नाराज हो गए और उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वह पार्टी की नीतियों से निराश होकर इस्तीफा दे रहे हैं.

अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए, इकबाल ने कहा, “आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है और मैं पार्टी की नीतियों से निराश होकर इस्तीफा दे रहा हूँ. मेरा अब आप से कोई संबंध नहीं है और न ही कभी रहेगा.”

Kainchi Dham Darshan: नीम करोली बाबा के दिव्य संकेत जो बताते हैं, कब आएगा आपका धाम दर्शन का बुलावा

शोएब इकबाल, मटिया महल से सात बार विधायक

राष्ट्रीय राजधानी के मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे शोएब इकबाल पूर्व विधायक हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में शोएब ने आप के टिकट पर मटिया महल सीट जीती थी. हालाँकि, 2025 के चुनावों के लिए पार्टी ने उनके बेटे अली इकबाल को टिकट दिया और वे जीत भी गए. शोएब इकबाल का कहना है कि पार्टी ने एमसीडी उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते समय स्थानीय कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया.

दूसरे धर्म में शादी से क्या परिवार से बिगड़ गए Sonakshi Sinha के रिश्ते, कजिन ने किया ऐसा खुलासा

आप ने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की

रविवार (9 नवंबर) को, आप ने दिल्ली में आगामी एमसीडी उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की. पार्टी ने विभिन्न वार्डों से 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों के लिए उपचुनाव 30 नवंबर, 2025 को होंगे. उम्मीदवारों के लिए नामांकन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है. उपचुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

बंपर वोटिंग किसका करेगी ‘पलड़ा भारी’? महागठबंधन या NDA , परिणाम से पहले हो गया क्लियर!

Advertisement