UP Crime News: उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पीजीआई इलाके में पिछले शुक्रवार को रेनू यादव नाम की एक महिला को बेरहमी से मार दिया गया. वहीं अब पुलिस ने इस हत्याकांड में एक सनसनीखेज खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हत्या के मामले में रेनू यादव के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि रेनू यादव के बेटे निखिल यादव ने ही अपनी मां को बेरहमी से मौत के घाट उतारा है.
कुचल दिया मां का सिर
जानकारी के मुताबिक, निखिल को ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे का शोक चढ़ गया था. इस चक्कर में वो काफी पैसा हार चुका है. उसने कर्ज चुकाने के लिए कर्ज भी लिया था. अब कर्ज देने वाले उसे पैसे चुकाने के लिए परेशान कर रहे हैं. ऐसे में आरोपी बेटे ने घर से अपनी मां के गहने चुराने की कोशिश की और उनको मौत के घाट उतार दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी निखिल ने अपनी मां की गर्दन और छाती पर पेचकस से वार किया. फिर उसने सिलेंडर से उसका सिर कुचल दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद निखिल ट्रेन से फतेहपुर फरार हो गया. पुलिस ने उसे वहीं ढूंढ़कर गिरफ्तार कर लिया.
घटना के बाद फरार हुआ निखिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के बाबूखेड़ा गांव में डेयरी मालिक रमेश यादव की पत्नी रेनू यादव की 3 अक्टूबर को उनके घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद घर से लगभग ₹5-6 लाख का सामान चोरी हो गया था. मृतका का मझला बेटा, 20 साल का निखिल यादव, घटना के बाद से लापता था. जब रेनू यादव का छोटा बेटा नितिन घर लौटा, तो उसने अपनी मां को खून से लथपथ पाया. दीवारों, सिलेंडर और फर्श सहित हर जगह खून फैला हुआ था. पुलिस को शक है कि हत्या किसी भारी वस्तु से कई वार करके की गई होगी.