Home > क्राइम > पहले कहा ‘प्राकृतिक मौत’, फिर कब्र खोदने पर निकला खौफनाक सच, मां और प्रेमिका ने मिलकर की हत्या !

पहले कहा ‘प्राकृतिक मौत’, फिर कब्र खोदने पर निकला खौफनाक सच, मां और प्रेमिका ने मिलकर की हत्या !

तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले (KrishnagiriDistrict) में मां और उसकी महिला साथी पर 6 महीने के बच्चे (Six months की हत्या का आरोप लगा है. पिता के पास वीडियो आने के बाद पूरे मामला अब सब के सामने आ गया है.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 9, 2025 4:41:38 PM IST



Tamil Nadu Murder Case: तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, एक महिला और उसकी साथी ने मिलकर अपने छह महीने के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. आखिर क्या है इस सनसनीखेज हत्याकांड की वजह, जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

शुरुआती जांच में क्या आया सामने ?

दरअसल, यह वारदात इसी महीने की शुरुआत में ही किया गया है. हांलाकि, शुरुआती जांच में यह सामने आया कि बच्चे की मौत को पहले तो दोनों महिलाओं ने “प्राकृतिक” बताया और परिवार ने भी बिना पोस्टमार्टम के ही बच्चे को कृषि भूमि में दफन कर दिया. 

पति को मिला चौंकाने वाला वीडियो

लेकिन कुछ ही दिनों के बाद बच्चे के पिता ने पुलिस से संपर्क किया इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उन्हें अपनी पत्नी और एक अन्य महिला के बीच संबंधों का पता चला है. इसके बाद पिता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास दोनों के मैसेज, फोटो और वीडियो मौजूद हैं. उन्हें शक है कि बच्चे की मौत “संबंधों से जुड़े दबाव” की वजह से ही हुई है. 

पोस्टमॉर्टम में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए शव को तुरंत की कब्र से बाहर निकाला और दोबारा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ उसने हर किसी को चौंकाकर रख दिया. रिपोर्ट में यह सामने आया कि बच्चे की मौत दबाव डालने और साथ गला घोंटने से हुई थी. 

आरोपी महिला ने कैसे कबूला अपना अपराध ? 

पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी महिला ने अपराध कबूल कर लिया. आरोपी महिला ने पुलिस को पूछताछ में जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने पति का बच्चा नहीं चाहती थी. साथ ही उसने कहा कि उसका पति उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता है और दोनों के बीच काफी समय से लंबा तनाव भी चल रहा था. 

वारदात पर पुलिस ने क्या-क्या दी जानकारी ? 

वारदात पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों महिलाओं के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही पुलिस ने आगे कहा कि “दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा. ”

Advertisement