Home > क्राइम > Saurabh Murder Case: मेरठ छोड़कर जा रहा मुस्कान का परिवार? पाई-पाई के लिए मोहताज हुए मां-बार; बिकने की कगार पर पहुंचे घर-बाप

Saurabh Murder Case: मेरठ छोड़कर जा रहा मुस्कान का परिवार? पाई-पाई के लिए मोहताज हुए मां-बार; बिकने की कगार पर पहुंचे घर-बाप

Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को दहला दिया था. इस हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई हैं. यहां मुस्कान के परिवार वाले सड़क पर आ चुके हैं. मकान पर 'मकान बिकाऊ' के पोस्टर भी लग चुके हैं.

By: Preeti Rajput | Last Updated: November 6, 2025 2:15:31 PM IST



Meerut Saurabh Murder Case : सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) के बाद मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड मेरठ जेल (Meerut) में सजा काट रहे हैं. वह दोनों पिछले 8 महीने से जेल में हैं. इस बीच कहा जा रहा है, मुस्कान के परिवार की आर्थिक और सामाजिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है. पिता का कारोबार पूरी तरह से तबाह हो गया है. भाई की भी नौकरी छिन गई है. साथ ही परिवार के रिश्तेदारों ने भी दूरी बना ली है. मुस्कान के परिवार ने अब मेरठ छोड़ने का फैसला किया है. इसी कारण उन्होंने अपने मकान को बेचने के लिए पोस्टर भी लगा दिए हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्टर खुद हटा दिए. 

घर छोड़कर जा रहा मुस्कान का परिवार 

मुस्कान का पूरा परिवार, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्रके इंदिरा नगर इलाके में रहता है. यहां मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी (Pramod Rastogi) अपनी बेटी कविता और बेटे-बेटी के साथ रहते हैं. उनका कहना है कि वह अब मेरठ में नहीं रहेंगे. वह लोग यह शहर छोड़कर चले जाएंगे. यहां से हमारी कई बुरी यादें जुड़ी हुई हैं. पड़ोसी संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बता कि मुस्कान के पिता डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं. 

पत्नी से बात करता देख भड़का पति, गुस्से में आकर कर दिया ऐसा कांड, फिर बाद में खुद क्यों पहुंचा अस्पताल ?

ठप हुआ पिता का व्यापार 

बता दें कि, 3 मार्च को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद वह दोनों हिमाचल और उत्तराखंड घूमने के लिए भी चले गए थे. जब मुस्कान 17 मार्च को वापस लौटी तो उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड के बाद मुस्कान का परिवार मुश्किल में फंस गया. पिता का व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया. वहीं भाई-बहन की नौकरी भी छिन गई. 

‘दृश्यम’ जैसी खौफनाक साजिश, दिल दहला देने वाली हत्याकांड का एक साल बाद खुला राज़

Advertisement