Home > क्राइम > सुसाइड से पहले क्या हुआ था? पूजा, झगड़ा और होटल रूम- महिला डॉक्टर केस में नया खुलासा

सुसाइड से पहले क्या हुआ था? पूजा, झगड़ा और होटल रूम- महिला डॉक्टर केस में नया खुलासा

Maharashtra Doctor Suicide Case: महाराष्ट्र की महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. महिला आयोग अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने बताया कि दिवाली पर डॉक्टर आरोपी प्रशांत बानकर के घर गई थीं, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ.

By: Mohammad Nematullah | Published: October 28, 2025 6:01:21 PM IST



Maharashtra News: महाराष्ट्र के सतारा जिले की साल महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहा है. मालमा और भी गंभीर होता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने आत्महत्या के लिए उकसाने के दो आरोपियों में से एक पुलिस अधिकारी को भी मैसेज भेजे थे. इस मैसेज में उसने बताया कि वह बहुत परेशान थी. वहां उसका प्रशांत बनकर से झगड़ा हुआ था. इसके बाद वहां से निकलकर एक होटल में गई. जहां उसने आत्महत्य कर ली.

महिला डॉक्टर ने अपनी हथेली पर एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें बलात्कार का आरोप लगाया गया है. उसने चार पन्नों का एक पत्र भी छोड़ा. उसने लिखा कि पुलिसकर्मी गोपाल बदाने ने उसके साथ बलात्कार किया और प्रशांत उसे ब्लैकमेल कर रहा था. डॉक्टर ने बताया कि पेशे से सॉफ्टवेयर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. सतारा पुलिस प्रमुख तुषार दोशी का कहना है कि पुलिस ने डॉक्टर और दोनों आरोपियो के बीच हुई बातचीत बरामद कर ली है. 

नया खुलासा

मार्च में डॉक्टर का बदाने से संपर्क टूट गया था. इसके बाद भी वह प्रशांत बनाकर के संपर्क मे रही. आत्महत्या करने के लिए होटल जाने से पहले वह प्रशांत के घर भी गई थी. पुलिस को यह भी पता चला है कि डॉक्टर और पुलिस अधिकारी गोपाल बनकर के बीच विवाद हुआ था. जिसे एक बैठक के जरिये सुलझा लिया गया था.

महिला डॉक्टर आरोपी के घर क्यों गई थी

महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डॉक्टर लक्ष्मी पूजा के लिए प्रशांत बनाकर के घर गई थी. चाकनकर ने कहा कि लक्ष्मी पूजा वाले दिन मृतक बनाकर के घर पर थी. ऐसा लगता है कि दोनों के बीच तस्वीर लेने को लेकर बहस हुई थी. क्योंकि तस्वीर ठीक से नही ली गई थी. बहस के बाद डॉक्टर घर छोड़कर चली गई. बनाकर के पिता उन्हें वापस घर ले गया. लेकिन वह एक लॉच में रहने चली गई. चाकनकर ने कहा मृतका और दोनों आरोपियों के बीच कॉल रिकॉर्ड से पता चलता है कि मृतका मार्च तक पीएसआई बदाने के संपर्क में थी और उसके बाद उनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई.

संदेशों से संभावित गंभीर कदम 

उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने बांकर को संदेश भेजे थे. जिससे संकेत मिलता है कि वह कोई गंभीर कदम उठाने की योजना बना रही है. बताया जा रहा है कि उसने उसी रात उन्हें फोन भी किया था. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि यह फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला है. सतारा पुलिस प्रमुख दोशी ने पुष्टि की कि महिला डॉक्टर घटना से पहले बांकर के संपर्क में थी और उनके बीच संदेशों का आदान-प्रदान हुआ था. उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट में इंस्पेक्टर बदाने के खिलाफ बलात्कार के आरोपों की भी जांच की जा रही है. और उनके संयुक्त ठिकानों और चैट की भी जांच की जा रही है.

Advertisement