Bengaluru Crime News: बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके से बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां, एक 33 साल की महिला के दिन-दहाड़े सार्वजनिक रूप से यौन उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार किया गया है. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.
घटना का पूरा विवरण
पीड़िता की पहचान 33 साल की महिला के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है,मुख्य रूप से एक निजी फर्म में काम करती है. यह गंदी घटना 1 नवंबर की सुबह करीब 11:55 बजे डोम्लुर सेकेंड स्टेज, इंदिरानगर की 5वीं मेन रोड पर हुई.
क्या है पूरा शर्मनाक घटनाक्रम ?
महिला हमेशा की तरह अपने कुत्ते को टहलाने का काम कर रही थी. इस दौरान, लगभग 30 साल के एक अज्ञात शख्स ने उसे ‘मैडम’ कहकर पुकारा. जैसे ही महिला ने पीछे मुड़कर देखा तो उसने महिला के सामने अपनी पेंट की ज़िप खोली और अपने प्राइवेट पार्ट को बाहर निकालकर महिला को दिखाने लगा. इतनी ही नहीं आरोपी ने महिला की तरफ गंदे इशारे करते हुए मास्टरबेट भी किया. आरोपी की गंदी हरकत सीसीटीवी में पूरी तरह से कैद हो गई.
पीड़िता की प्रतिक्रिया और पुलिस कार्रवाई
युवक की अभद्र और अश्लील हरकतें देखकर महिला घबरा गई और कुछ सेकंड के लिए सदमे में स्तब्ध रह गई. पीड़िता असुरक्षित महसूस करते हुए, वह तुरंत अपने कुत्ते के साथ घर की तरफ चली गई और इतना ही नहीं उस आदमी ने कुछ दूर तक जाके महिला का पीछा भी किया.
अगले दिन, महिला ने अपनी बहन और एक दोस्त के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना पर वरिष्ठ अधिकारी ने क्या दी जानकारी ?
इस पूरे घटनाक्रम पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी की पहचान और सुराग जुटाने के लिए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की सख्ती से जांच की है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को एक फुटेज भी मिला है जिसमें आरोपी की गंदी करतूत कैद हो गई है. फिलहाल, पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.