Shocking Rapido Case: रैपिडो का इस्तेमाल करने वाली महिलाएं सावधान हो जाइए. अगर आप भी रोजाना रैपिडो का इस्तेमाल करती है तो यह खबर आपके लिए है. बेंगलुरु से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां, एक महिला ने रैपिडो बाइक चालक पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. घटना के बाद महिला का इंस्टाग्राम पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पढ़ने के बाद लोगों में जमकर गुस्सा देखने को मिल रहा है.
क्या हुआ था उस शाम ?
दरअसल, महिला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि 6 नवंबर, गुरुवार शाम वह चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी लौट रही थीं. उन्होंने रैपिडो ऐप से बाइक बुक की, लेकिन कुछ ही दूरी चलने के बाद ड्राइवर ने गलत तरीके से उसके पैर छूने की कोशिश की. इतना ही नहीं महिला ने आगे बताया, “यह सब इतनी अचानक हुआ कि मैं कुछ समझ ही नहीं पाई. मैंने डरकर कहा कि ‘भैया, ऐसा मत कीजिए. ’ लेकिन मैं इतनी घबरा गई थी कि वीडियो रिकॉर्ड भी नहीं कर पाई. मैं अनजान जगह पर थी, इसलिए बीच रास्ते उतरने से भी डर गई.”
ड्राइवर ने महिला को दी धमकी
महिला ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पीजी पहुंचने पर वह रोने लगीं. उसी समय एक राहगीर ने ड्राइवर से सवाल किया, जिस पर उसने पहले माफी मांगी, लेकिन जाते-जाते धमकी भरा इशारा किया. महिला ने लिखा, “मैं ये सब इसलिए साझा कर रही हूं ताकि किसी और लड़की के साथ भविष्य में कभी ऐसा ना हो. पहले भी ऐसे अनुभव झेले हैं, लेकिन इस बार मैंने चुप रहने के बजाय आवाज उठाई है. साथ ही उन्होंने अन्य महिलाओं को सर्तक रहने की बात कही है.
रैपिडो और पुलिस का एक्शन
पोस्ट वायरल होने के तुरंत बाद Rapido कंपनी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हमें आपके अनुभव की जानकारी मिली है और यह बेहद चिंताजनक है. आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर रहे है.” इस घटना के बाद से रैपिडो ने आरोपी ड्राइवर को तुरंत निलंबित कर दिया.
तो वहीं, बेंगलुरु पुलिस ने घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए बताया कि महिला का बयान दर्ज किया जा रहा है और ड्राइवर के खिलाफ IPC की धारा 354A (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
महिला ने पुलिस का जताया आभार
बाद में महिला ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट साझा कर पुलिस और रैपिडो टीम का आभार जताते हुए लिखा कि “आप सभी के समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. रैपिडो और पुलिस ने मेरी मदद की, और फुटेज की जांच के बाद मुझे सही साबित किया गया. मुझे सुना गया, इसके लिए आभारी हूं.”
यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि राइड शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और कितनी सख्ती की जरूरत है.