Bengaluru Crime News: बेंगलुरु के कुम्बलगुडु इलाके से एक बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, 26 साल के एक युवक दर्शन कुमार यादव ने अपनी प्रेमिका की 7 साल की बेटी सिरी एस. की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की वजह जानकर आप चौंक उठेंगे. आरोपी को लगता था कि बच्ची उसकी प्रेमिका के साथ बिताए जाने वाले ‘निजी समय’ में रुकावट का खेद बन रही थी.
बच्ची को ‘समस्या’ मानने लगा था आरोपी
पालक अपनी मां की मौत के बाद, दर्शन ने शिल्पा पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था कि सिरी को हॉस्टल में भेज देना चाहिए. जिसका सीधा मतलब यह था कि बच्ची की मौजूदगी से उनके निजी समय पर खास तौर से असर पड़ रहा है. जब शिल्पा ने हॉस्टल भेजने से साफ इनकार कर दिया, तो दर्शन का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा था.
मारपीट के साथ रोजाना होते थे झगड़े
आरोपी आए दिन विवाद करता रहता था, इतना ही नहीं शिल्पा के साथ जमकर मारपीट भी करता था. यहां तक की उसने दोनों मां और बेटी को मारने की धमकी तक दे डाली थी.
कैसे बनाई हत्या की भयानक साजिश
23 अक्टूबर की रात दर्शन शिल्पा के घर पर ही ठहरा हुआ था. अगली सुबह, 24 अक्टूबर को जब शिल्पा अपने काम पर चली गई तो दर्शन सिरी को अपने घर पर ले गया था, दोपहर में उसने शिल्पा को तुरंत घर लौटने के लिए फोन किया. जैसे ही शिल्पा ने अपनी बेटी के रोने की आवाज सुनी वह घबराकर तुरंत दर्शन के घर पहुंच गई. घर पहुंचते ही, दर्शन ने शिल्पा पर हमला कर दिया और उन्हें कमरे में बंद कर दिया. किसी तरह खुद को छुड़ाकर शिल्पा बाहर आईं, तो उन्होंने देखा कि सिरी खून से लथपथ फर्श पर पड़ी हुई है. कार्रवाई में यह सामने आया कि दर्शन ने बच्ची कि सिर बार-बार फर्श पर पटका और फिर उसका गला दबाकर बेरहमीसे उसे मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने आरोपी को कैसे किया गिरफ्तार?
इस झकझोर देने वाली वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके फरार हो गया. हालांकि, सोमवार शाम को उसे तुमकोर रोड के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और सख्ती से पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.
पुलिस की सख्ती से जांच, क्या आया सामने
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि दर्शन सोशल मीडिया खासतौर से इंस्टाग्राम पर कई महिलाओं से रिश्ते भी रखता था और उसके कई रिश्ते झगड़ों और हिंसा में खत्म हो गए थे. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.