Home > क्रिकेट > Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, आज तक नहीं कर पाया था कोई, अब अर्शदीप-बुमराह भी हो जाएंगे पीछे?

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, आज तक नहीं कर पाया था कोई, अब अर्शदीप-बुमराह भी हो जाएंगे पीछे?

Hardik Pandya T20I Record: भारत ने रविवार को तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका तो नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी में एक विकेट निकाला.

By: Hasnain Alam | Last Updated: December 15, 2025 10:16:28 AM IST



Hardik Pandya Record: भारत ने रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. पंड्या ने इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट लेते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘विकेटों का शतक’ लगा दिया.

इसी के साथ हार्दिक पंड्या टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 से ज्यादा रन और 100 विकेट हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. हार्दिक पंड्या के अलावा शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा ने यह उपलब्धि हासिल की है. ये तीनों ही स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं.

टी20 में 100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने हार्दिक पंड्या

यही नहीं हार्दिक पंड्या टी20 फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय हैं. उनसे पहले अर्शदीप सिंह (109) और जसप्रीत बुमराह (101) ने यह उपलब्धि हासिल की है. हार्दिक पंड्या के अब 123 टी-20 मैचों में 1939 रन हैं, तो वहीं उनके खाते में पूरे 100 विकोट हो गए हैं.

117 रनों पर सिमट गई थी साउथ अफ्रीकी टीम

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 117 रन पर सिमट गई. इस टीम ने 44 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां से कप्तान एडेन मार्करम ने पारी को संभालने की कोशिश की. मार्करम ने 2 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली. डोनोवन फरेरा ने 20 रन का योगदान टीम के खाते में दिया, जबकि एनरिक नॉर्त्जे ने 12 रन जुटाए.

इनके अलावा साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट निकाले, जबकि हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को 1-1 विकेट हाथ लगा.

भारत के लिए किसने बनाए सबसे ज्यादा रन?

इसके बाद भारत ने 15.5 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत के लिए अभिषेक 18 गेंदों में 3 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 35 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गिल ने 28 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 25 रन और शिवम दुबे ने 10 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई. साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन और कॉर्बिन बॉश ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

कब है चौथा टी-20 मैच?

गौरतलब है कि भारत ने कटक में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले को 101 रन से जीता था. दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने न्यू चंडीगढ़ में भारत को 51 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी. दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज के शेष दो मुकाबले लखनऊ और अहमदाबाद में 17 दिसंबर और 19 दिसंबर को खेले जाएंगे.

Advertisement