Jan Suraaj Party Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आज राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा एलान किया तो अब प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार की 243 सीटों पर प्रत्याशी देने का एलान कर दिया है. बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें आने के बाद अब सबसे पहले जन सुराज ने ही प्रत्याशियों की पहली सूची फाइनल की है. इसमें पटना की हॉट सीट कुम्हरार से लेकर दरभंगा, मांझी, सुल्तानगंज तक का नाम है.
जन सुराज ने सबको छोड़ा पीछे
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाईटेड (JDU) के लिए चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभाने के बाद राजनीति में उतरे प्रशांत किशोर खुद चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह अब भी तय नहीं हो सका है. गुरुवार (09 अक्टूबर, 2025) को प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 51 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.
Jan Suraaj releases a list of 51 candidates for the upcoming Bihar Assembly elections. pic.twitter.com/QnZcKr1kcg
— ANI (@ANI) October 9, 2025
यहां देखें 51 उम्मीदवारों की पूरी सूची
वाल्मीकी नगर से घृत नाराय़ण प्रसाद
हरसिद्धि से अवधेश कुमार
सीतामढ़ी से सुरसंड सीट से उषा किरण
रुन्नी सैदपुर से विजय शाह
बेनीपट्टी से मोहम्मद परवेज आलम
निर्मली से राम प्रवेश कुमार यादव
सिकटी से रागीब बबलू
कोचाधामन से अबू अफाक फारूख
बायसी से शाहनवाज आलम
आलमनगर से सुबोध कुमार सुमन
सहरसा से किशोर कुमार मुन्ना
महिशी से शमीम अख्तर
दरभंगा ग्रामीण से शोएब खान साहब
दरभंगा से आर के मिश्रा को टिकट
मीनापुर से तेज नारायण सहनी
मुजफ्फरपुर से डॉ अमल कुमार दास
गोपालगंज से डॉ शशिशेखर सिन्हा
गोपालगंज भोरे से प्रीति किन्नर
रघुनाथपुर से राहुल कीर्ति सिंह
दरौंदा से सत्येंद्र कुमार यादव
मांझी से वाई वी गिरी
बनियापुर से श्रवण कुमार महतो
छपरा से जय प्रकाश सिंह
परसा से मुसाफिर महतो
मटिहानी से अरुण कुमार
बेगूसराय से सुरेंद्र कुमार सहनी
खगड़िया से जयंती पटेल
बेलदौर से गजेंद्र निषाद
परबत्ता से विनय कुमार वरुण
अस्थावां से लता सिंह
बिहारशरीफ से दिनेश कुमार
नालंदा से कुमार सिन्हा
कुम्हरार से गणितज्ञ प्रो केसी सिन्हा
आरा से डॉ विजय कुमार गुप्ता
चेनारी से नेहा कुमार नटराज (नट समाज से)
करगहर से भोजपुरी एक्टर सिंगर रितेश रंजन पांडेय
गोह से सीताराम दुखारी
नबीनगर से अजय चंद्र यादव
इमामगंज से डॉ अजीत कुमार
बोधगया से लक्ष्मण मांझी को टिकट
यह भी पढ़ें :-