जानें यादव बहुल सीटों का कैसा रहा हाल?
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और महागठबंधन की ओर से वर्तमान में सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने परंपरागत सीट राघोपुर से जीत हासिल की. इस तरह उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई.
ब्रह्मपुर सीट पर RJD का कब्जा
ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार शंभुनाथ यादव ने लोकजनशक्ति पार्टी (आर) के उम्मीदवार हुलस पांडेय को हराया.
छतरपुर सीट पर कौन जीता
छतरपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नीरज कुमार सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी डॉ. विपिन कुमार सिंह को हराया.
चिरैया पर भारी BJP के प्रत्याशी
चिरैया विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी लाल बाबू प्रसाद गुप्ता जीते.
दरभंगा सीट पर भी BJP का कब्जा
दरभंगा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय सरोगी जीते.
डुमरांव सीट पर भाकपा माले आगे
डुमरांव विधानसभा सीट पर कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माले) के प्रत्याशी डॉ. अजीत कुमार सिंह ने जनता दल यू के उम्मीदवार राहुल कुमार सिंह पर बढ़त बनाई है.
फतुहा में NDA को बढ़त
फतुहा विधानसभा सीट पर लोकजनशक्ति पार्टी (आर) की उम्मीदवार रूपा कुमारी प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार डॉ. रामानंद यादव से आगे चल रही हैं.
फारबिसगंज में BJP आगे
विधानसभा सीट फारबिसगंज में मतों की गणना जारी है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विद्यासागर केशरी आगे हैं, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीद मनोज विश्वास पीछे चल रहे हैं.
गायघाट पर भी JDU आगे
गायघाट सीट पर जनता दल युनाइटेड के उम्मीदवार कोमल सिंह आगे चल रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी निरंजन रॉय पिछड़ गए हैं.
गोविंदपुर विधानसभा सीट पर लोकजनशक्ति पार्टी (आर) की बिनीता मेहता ने निर्णायक बढ़त बनाई है. वह अपने निर्दलीय प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद कामरान से काफी आगे चल रही हैं, जबकि राष्ट्रीय जनता दल की पूर्णिमा यादव काफी पीछे हैं.
हिसुआ से BJP के अनिल आगे
हिसुआ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अनिल सिंह आगे चल रहे हैं, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीतू कुमारी पीछे चल रही है.
जगदीशपुर में JDU पिछड़ी
विधानसभा सीट जगदीशपुर पर मतगणना जारी है. यहां पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी किशोर कुनाल आगे चल रही है, जबकि जनता दल यू के श्रीभगवान सिंह कुशवाहा पीछे हैं.
जाले में BJP निकली आगे
जाले विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के जिबेश कुमार जीते
जहानाबाद में RJD जीती
जहानाबाद विधानसभा सीट राष्ट्रीय राष्ट्रीय जनता दल के राहुल कुमार ने जीती.
झाझा सीट पर JDU जीती
झाझा सीट पर राष्ट्रीय जनता तल के प्रत्याशी जय प्रकाश नारायण यादव को JDU के दामोदर रावत ने हराया.
झंझारपुर में महागठबंधन को झटका
झंझारपुर सीट पर नितीश मिश्रा (भारतीय जनता पार्टी) ने अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने राम नारायण यादव को हराया.
कस्बा में LJP (R) आगे
कस्बा विधानसभा सीट पर लोकजनशक्ति पार्टी (आर) के उम्मीदवार नितेश कुमार सिंह जीते.
केवटी पर BJP जीती
केवटी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के मुरारी मोहन झा जीते.
खगड़िया में JDU जीती
खगड़िया सीट पर जनता दल यू के प्रत्याशी बबलू कुमार जीते.
निर्मली सीट पर कौन जीता
निर्मली सीट पर जनता दल यूनाइटेड के अनिरुद्ध प्रसाद यादव जीते.
पालीगंज में NDA पिछड़ा
पालीगंज विधानसभा सीट पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी भाकपा माले प्रत्याशी संदीप सौरभ ने जीत हासिल की.
परसा पर RJD को मिली बढ़त
परसा विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल की करिश्मा ने जीत हासिल की.
फुलपरास में JDU को मिली जीत
फुलपरास विधानसभा सीट पर वोटों JD(U) प्रत्याशी शीला कुमारी ने जीत हासिल की.