Home > Chunav > कौन था दुलारचंद यादव? अपराधों से भरे हैं फाइल के पन्ने! लालू से लेकर नीतीश तक के रह चुके खास

कौन था दुलारचंद यादव? अपराधों से भरे हैं फाइल के पन्ने! लालू से लेकर नीतीश तक के रह चुके खास

Mokama Murder Case: बिहार में पटना ज़िले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र के जाने-माने बाहुबली नेता दुलारचंद यादव की गुरुवार को बेरहमी से हत्या कर दी गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुलारचंद कौन हैं?

By: Heena Khan | Last Updated: October 31, 2025 12:44:55 PM IST



Dularchand Yadav Murder: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार का माहौल बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. लगातार प्रदेश में खूनखराबे के खबरें सामने आ रही हैं. वहीं हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, बिहार में पटना ज़िले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र के जाने-माने बाहुबली नेता दुलारचंद यादव की गुरुवार को बेरहमी से हत्या कर दी गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुलारचंद कौन हैं? 

लालू-नीतीश के रह चुके हैं करीबी 

दरअसल, दुलारचंद 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा से प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे. इससे पहले, वो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी भी ररेह चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2022 के मोकामा उपचुनाव में दुलारचंद ने बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी का समर्थन किया था, जिन्होंने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की थी.

रह चुका है आपराधिक इतिहास 

जानकारी के मुताबिक, दुलारचंद यादव का बाढ़ और मोकामा टाल इलाके में अच्छा-खासा दबदबा था. यादव समुदाय के बीच इनकी छवि एक हीरो जैसी थी. लेकिन, उनका आपराधिक इतिहास भी रहा है. उन पर हत्या, अपहरण और रंगदारी के कई मामले दर्ज थे. बताया जा रहा है वो इन मामलों के चलते जेल भी गए थे. जून 2019 में, पटना पुलिस ने दुलारचंद को ज़मीन हड़पने, रंगदारी और गोलीबारी के आरोप में बाढ़ स्थित उनके घर से गिरफ़्तार किया था.

कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में दुलारचंद और नीतीश हुए थे बरी

16 नवंबर, 1991 को, लोकसभा के मध्यावधि चुनाव के दौरान, भागलपुर के पंडारक स्थित एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस नेता सीताराम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री) और दुलारचंद यादव सहित चार अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. रिपोर्टों के अनुसार, बाद में पुलिस ने नीतीश और एक आरोपी के खिलाफ आरोप हटा दिए.

Advertisement