537
Khesari Lal Yadav on Bihar Election 2025: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों फिल्मों के बजाय अपनी राजनीतिक पारी को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां एक ओर उन्होंने अपने गीतों और अभिनय से करोड़ों लोगों का दिल जीता, वहीं अब वो बिहार की राजनीति में कदम रख चुके हैं. खेसारी इस बार छपरा सीट से RJD के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन चुनावी मैदान में उतरने के बाद उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसने उनके चाहने वालों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
क्या कहा खेसारी लाल ने?
RJD उम्मीदवार खेसरी लाल यादव ने जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव के बयान पर कहा कि वो मेरे बड़े भाई हैं. मेरे लिए उन्हें जवाब देना ज़रूरी नहीं है. मैं एक गरीब का बेटा हूं. मेरे पास ग्रेजुएशन करने के साधन नहीं थे, मैं गरीब पैदा हुआ था. वे (NDA नेता) अपनी भाषा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. मैं रोज़गार की बात कर रहा हूं. वे धर्म की बात कर रहे हैं. मैं अभी जय श्री राम कह रहा हूं, लेकिन वे धर्म के नाम पर वोट लेना चाहते हैं. मैं कभी धर्म के खिलाफ नहीं रहा. मैंने राम के गीत गाए हैं. धर्म ज़रूरी है लेकिन शिक्षा भी ज़रूरी है, अस्पताल भी ज़रूरी हैं. अगर NDA के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये घोषणा कर दें कि कल से यहां कारखाने का शिलान्यास होगा, बेहतर कॉलेज बनेंगे. मैं वादा करता हूं कि मैं जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा, ना शपथ लूंगा, ना ही कोई प्रमाण पत्र लूंगा.
चुनाव के लिए करियर दांव पर लगा दिया- खेसारी लाल
चुनाव प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने कहा था कि मैंने अपने करियर को दांव पर लगा दिया है. सच कहूं तो अब पांच साल तक कुछ कमा नहीं पाऊंगा. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि क्या खेसारी को राजनीति में आने का अफसोस हो रहा है? कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि उन्हें ये फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए था, जबकि उनके फैंस का कहना है कि खेसारी जनता के सच्चे सेवक बनेंगे और विधायक बनकर दिखाएंगे.
चुनावी मैदान में बयानबाजी से बढ़ा तापमान
खेसारी लाल यादव चुनावी मैदान में उतरने के बाद लगातार चर्चा में हैं. उन्होंने प्रचार के दौरान भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों निरहुआ, मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इन कलाकारों ने जनता से जुड़ाव खो दिया है और सिर्फ राजनीति का लाभ उठा रहे हैं.
अब जनता के फैसले का इंतजार
अब सबकी नजरें बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी हैं. जनता तय करेगी कि क्या खेसारी लाल यादव का “करियर दांव” रंग लाता है या नहीं. चाहे नतीजा जो भी हो, इतना तय है कि खेसारी ने अपने साहसिक कदम से राजनीति और भोजपुरी जगत दोनों में हलचल मचा दी है.