Home > Chunav > बुरी तरह हारी RJD के नेता तेजस्वी यादव ने जीती राघोपुर सीट, यहां कितनी बार लड़खड़ाए पूर्व डिप्टी सीएम

बुरी तरह हारी RJD के नेता तेजस्वी यादव ने जीती राघोपुर सीट, यहां कितनी बार लड़खड़ाए पूर्व डिप्टी सीएम

Raghopur Election Result 2025: 29 राउंड की मतगणना के बाद तेजस्वी यादव को कुल 116,467 वोट मिले, जबकि सतीश कुमार को 102,587 वोट मिले.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 14, 2025 6:59:11 PM IST



Bihar Election Result : बिहार चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में से एक राघोपुर में राजद नेता और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव जीत के करीब हैं. उन्हें भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार यादव से चुनौती मिल रही है. तेजस्वी ने 2020 के चुनाव में सतीश कुमार यादव को हराया था, लेकिन सतीश ने 2010 में इसी सीट पर राबड़ी देवी को 13,006 वोटों से हराया था. 

सतीश कुमार ने आखिरी समय तक दी टक्कर

उस जीत के बाद, वह क्षेत्र में एक मजबूत नेता के रूप में उभरे. हालांकि उन्होंने उस समय जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार उन्हें एनडीए की ओर से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था. 29 राउंड की मतगणना के बाद तेजस्वी यादव को कुल 116,467 वोट मिले, जबकि सतीश कुमार को 102,587 वोट मिले. 

इससे तेजस्वी को 13,880 वोटों की बढ़त मिल गई है. वहीं 24वें राउंड की मतगणना तक के तेजस्वी यादव 97,345 वोटों से आगे चल रहे थे. भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार 87,069 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर. 

25वें राउंड के बाद तेजस्वी को कुल 1,03,387 वोट मिले, जिससे उनकी बढ़त 13,903 वोटों की हो गई.
23वें राउंड के बाद तेजस्वी की बढ़त 11,481 वोटों की हो गई.
22वें राउंड के बाद तेजस्वी को 87,656 वोट मिले, जिससे उनकी बढ़त 8,523 वोटों की हो गई.

Bihar Election Result 2025: बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार, जानें कौन से थे वो फैक्टर्स जिनके दम पर डूबी महागठबंधन की नाव?

बिहार को नहीं पसंद आए तेजस्वी के वादे

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग तय हो चुके हैं. अब तक के रुझानों के मुताबिक एनडीए को 200 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन को मात्र 37 सीटों पर बढ़त फिलहाल दिख रही है. नतीजों से बिल्कुल साफ़ है कि बिहार में एनडीए प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रहा है. तो महागठबंधन शर्मनाक हार की तरफ बढ़ रहा है. इस बार का बिहार चुनाव कई मायनों में अलग रहा, वोटिंग के मामले में भी पिछले कई सारे रिकॉर्ड टूट गए. महिलाओं ने भी पुरषों से आगे बढ़कर मतदान किया.

महागठबंधन ने इस करारी हार के पीछे चुनाव आयोग कोकसूरवार ठहराया है. वहीं बता दें कि आज वोट की गिनती शुरू होने से पहले तेजस्वी यादव 10 सर्कुलर रोड आवास से निकलते वक्त कहा कि, बदलाव होगा, बिहार में नौकरी वाली युवाओं की सरकार आएगी. उनके साथ उनस वक्त साथ में बहन मीसा भारती भी थी.

Bihar Election Results 2025: लालू प्रसाद यादव को मिली करारी हार, जमानत हुई जब्त!

Advertisement