Muslim Dominate Seat Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) विरोधी महागठबंधन पर भारी पड़ा. NDA को बंपर सीटें मिलीं, जबकि महागठंबधन के प्रत्याशी अपनी परंपरागत सीटें भी नहीं बचा पाए. यहां पर हम जानेंगे कि बिहार की मुस्लिम बहुल सीटों पर क्या हाल रहा?
मुस्लिम बहुल सीटें
कांटी सीट पर किसे मिली जीत
कांटी विधानसभा सीट पर जनता दल यू उम्मीदवार Ajit Kumar ने जीत हासिल की.
मधुबनी सीट पर NDA को जीत
मधुबनी विधानसभा सीट RLM उम्मीदवार माधव आनंद बाजी मारी
किशनगंज में कांग्रेस को मिली जीत
मुस्लिम बहुल सीट किशनगंज पर मुकाबला रोचक रहा. यहां पर शुरुआती दौर में भारतीय जनता पार्टी की स्वीटी सिंह आगे चल रही थीं, जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार कमरुल होदा पीछे हैं. हालांकि जीत कांग्रेस के उम्मीदवार की हुई.
बहादुरगंज में NDA की दहाड़
बहादुरगंज से लोकजनशक्ति पार्टी (आर) के प्रत्याशी मोहम्मद कमलुद्दीन आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस मुसव्विर आलम पीछे हो गए हैं. पहले चरण की वोटिंग में LJP रामविलास के मो. कलीमुद्दीन 3972 वोटों के साथ आगे हैं.
ठाकुरगंज पर भी RJD के हाथ लग रही निराशा
ठाकुरगंज सीट पर जेडीयू के गोपाल कुमार अग्रवाल जीत हासिल की.
हसनपुर सीट पर JDU को जीत
हसनपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार माला पुष्पम पिछड़ रही है, जबकि जनता दल यू के उम्मीदवार राजकुमार राय ने 4000 से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है.
फारबिसगंज में कांग्रेस को जीत
विधानसभा सीट फारबिसगंज में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज विश्वास ने जीत हासिल की है.
जाले में BJP को जीत
जाले विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के जिबेश कुमार ने कब्जा जमाया.
कस्बा में LJP (R) को जीत
कस्बा विधानसभा सीट पर लोकजनशक्ति पार्टी (आर) के उम्मीदवार नितेश कुमार सिंह जीत हासिल की.
केवटी पर RJD उम्मीदवार को झटका
केवटी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी मुरारी मोहन झा ने अपने प्रतिद्वंद्वी RJD के फराज फातमी (राष्ट्रीय जनता दल) का हराया.
खजौली में BJP के अरुण शंकर प्रसाद जीते.
खजौली विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद ने अपने प्रतिद्वंद्वी ब्रज किशोर यादव (राष्ट्रीय जनता दल) को हराया.
मोहिउद्दीननगर सीट पर RJD का कब्जा
मोहिउद्दीननगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह ने जीत हासिल की.
अमोर पर AIMIM के उम्मीदवार आगे
आमोर विधानसभा सीट पर AIMIM के उम्मीदवार अख्तरुल इमान ने जीत हासिल की है.
ठाकुरगंज पर AIMIM के गुलाम हसन आगे
ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर जनता दल यू के गोपाल कुमार अग्रवाल ने जीत हासिल की.
सिकटी से BJP कैंडिडेट को बढ़त
सिकटी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता जनता पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार मंडल ने प्रतिद्वंद्वी विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार हरिनारायण प्रमाणित का हराया.
बाबूबरही सीट JDU ने जीती
बाबूबरही सीट पर जनता दल यू की मीना कुमार ने जीत हासिल की.
नरपतगंज सीट भाजपा ने जीती
नरपतगंज विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी देवंती यादव ने RJD प्रत्याशी मनीष यादव को हराया.
शिवहर पर भी NDA की जीत
शिवहर विधानसभा सीट पर JDU की श्वेता गुप्ता ने बाजी मारी है.
रूपौली पर JDU जीती
रूपौली सीट जेडीयू के कलाधर मंडल मिली.
पूर्णिया में भाजपा ने मारी बाजी
पूर्णिया विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के विजय कुमार खेमका ने जीत हासिल की.
बैसी में AIMIM को मिली जीत
बैसी विधानसभा सीट AIMIM उम्मीदवार गुलाम सरवर ने जीती.
रानीगंज (एससी) RJD को मिली.
बिहार की रानीगंज सीट राष्ट्रीय जनता दल के अविनाश मंगलम ने जीती.
बलरामपुर सीट चिराग को पार्टी मिली
बलरामपुर विधानसभा सीट लोकजनशक्ति पार्टी (आर) प्रत्याशी संगीता देवी ने जीती
किशनगंज सीट कांग्रेस को मिली
किशनगंज सीट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद कमरूल होड़ा ने जीती.
प्राणपुर सीट BJP को मिली
प्राणपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार निशा सिंह ने जीती.
बनमनखी (एससी) पर BJP का कब्जा
बनमनखी सुरक्षित सीट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि ने जीत पायी.
बरारी में JDU मिली जीत
बरारी सीट पर जनता दल यू के प्रत्याशी बिजय सिंह कब्जा जमाया.
मनिहारी (एसटी) पर भी जेडीयू का कब्जा
मनिहारी सीट पर जनता दल यू के प्रत्याशी शंभु कुमार सुमन को कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह ने हराया.
बेनीपट्टी में BJP को मिली जीत
बेनीपट्टी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विनोद नारायण झा ने जीत हासिल की.
धमदाहा से लेशी सिंह को मिली जीत
धमदाहा सीट पर जनता दल यूनाइटेड की प्रत्याशी लेशी सिंह ने कब्जा जमाया.
कोचाधामन सीट पर AIMIM का कब्जा
कोचाधामन सीट पर AIMIM उम्मीदवार मोहम्मद सरवर आलम ने अपने प्रतिद्वंद्वी मुजाहिद आलम (राष्ट्रीय जनता दल) को हराया.
कटिहार में तारकिशोर को मिली जीत
कटिहार सीट पर BJP के उम्मीदवार तारकिशोऱ प्रसाद ने विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी सौरभ कुमार अग्रवाल को हराया.
हरलाखी पर जनता दल यू का कब्जा
हरलाखी सीट पर जनता दल यू के प्रत्याशी सुधांशु शेखर ने भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राकेश कुमार पांडेय को शिकस्त दी.
जोकीहाट से AIMIM जीती
जोकीहाट विधानसभा सीट पर AIMIM प्रत्याशी मोहम्मद मुर्शीद आलम ने जीत हासिल की.
कदवा से जेडीयू उम्मीदवार जीते
कदवा विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड के दुलाल चंद्र गोस्वामी जीते.