Home > बिहार > Bihar Chunav: जिंदाबाद-जिंदाबाद के लग रहे थे नारे तभी धड़ाम…मंच से गिरे बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह; मची अफरा-तफरी

Bihar Chunav: जिंदाबाद-जिंदाबाद के लग रहे थे नारे तभी धड़ाम…मंच से गिरे बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह; मची अफरा-तफरी

Anant Singh news: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के उम्मीदवार और कद्दावर नेता अनंत सिंह शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान एक दुर्घटना का शिकार हो गए.

By: Shubahm Srivastava | Published: October 26, 2025 10:38:04 PM IST



Bahubali Anant Singh Video: बिहार विधानसभा चुनाव की सबसे चर्चित सीट मोकामा से एक अहम खबर सामने आई है. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के उम्मीदवार और कद्दावर नेता अनंत सिंह शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान एक दुर्घटना का शिकार हो गए.

मोकामा के पूर्वी इलाके में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान, रामपुर डुंगरा गांव में भाषण देते समय मंच अचानक गिर गया, जिससे अनंत सिंह और उनके कई समर्थक गिर गए. इस घटना से अफरा-तफरी मच गई, हालांकि गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे के बाद हुआ हादसा

खबरों के मुताबिक, अनंत सिंह अपने समर्थकों से मिलने और चुनावी भाषण देने गांव आए थे. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनके लिए लकड़ी का एक अस्थायी मंच तैयार किया था. जैसे ही अनंत सिंह मंच पर पहुंचे, समर्थकों ने “अनंत सिंह जिंदाबाद”, “नीतीश कुमार जिंदाबाद” और “मोदी जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मंच पर चढ़ गए, जिससे मंच का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया.

मंच पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य समर्थक भी गिर गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अनंत सिंह को उठाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. घटना के बाद, उन्होंने मुस्कुराते हुए अपने समर्थकों को शांत किया और प्रचार जारी रखा.

Bihar Chunav: छठ पर सियासी संगम! Chirag ने CM नीतीश के पैर छूकर दिखाया नया राजनीतिक समीकरण

घटना का वीडियो हुआ वायरल 

इस पूरी घटना का लगभग तीन मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में अनंत सिंह भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं, तभी अचानक मंच टूट जाता है और वह नीचे गिर जाते हैं. इससे भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है.

गौरतलब है कि मोकामा विधानसभा सीट 2025 के बिहार चुनाव में सबसे चर्चित सीटों में से एक है. जदयू ने जहां अनंत सिंह पर भरोसा जताया है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कद्दावर नेता सूरजभान सिंह की पत्नी को मैदान में उतारा है. दोनों ही उम्मीदवारों की छवि प्रभावशाली है, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक और हाई-प्रोफाइल हो गया है.

Bihar Chunav: एग्जिट पोल देखने को लेकर Election Commission का नया नियम जारी, जानें तारीख और टाइमिंग

Advertisement