Home > Chunav > Bihar Chunav Result: क्या राजनीति से ‘संन्यास’ लेंगे प्रशांत किशोर? JDU-BJP के आगे ‘फुस्स’ निकली PK की जनसुराज

Bihar Chunav Result: क्या राजनीति से ‘संन्यास’ लेंगे प्रशांत किशोर? JDU-BJP के आगे ‘फुस्स’ निकली PK की जनसुराज

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. NDA ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल कर ली है. जनता दल यूनाइटेड ने 83 सीटों पर बढ़त बनाई है. इस बीच प्रशांत किशोर का एक बयान खूब वायरल हो रहा है.

By: Preeti Rajput | Published: November 15, 2025 9:05:28 AM IST



Bihar Vidhansabha Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Chunav Result 2025 ) के नतीजे सामने आ गए हैं. NDA ने भारी बहुमत के साथ 202 सीटों पर जीत हासिल की है. RJD-BJP में जश्न का माहौल है. जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. जनता दल यूनाइटेड ने अकेले 83 सीटों पर बढ़त बनाई है. वहीं भाजपा (BJP) के खाते में 89 सीटें आई हैं. जदयू की इस सफलता के बाद अब जन सुराज के संस्थापक नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का एक बयान सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में आग की तरह वायरल हो रहा है. 

राजनीति छोड़ देंगे प्रशांत किशोर 

दरअसल, बिहार चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज के संस्थापक नेता प्रशांत किशोर ने कहा था कि “जदयू के पास अगर 25 सीट से ज्यादा आएगी तो राजनीति छोड़ दूंगा.” पीके ने यह बयान जुलाई 2025 में एक न्यूज चैनल को दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ” तीर सिंबल को 25 से ज्यादा सीटें आई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.” इस बयान के बाद जब उनके एक और इंटरव्यू में सवाल किया तो प्रशांत किशोर ने कहा था कि ” बिल्कुल कहा है भाई, नहीं होगा. छोड़ देंगे राजनीति अगर इतनी भी हमको नहीं समझ है तो.” 

बिहार में धाकड़ महिलाओं ने दिखाया दम! चुनावी मैदान में पछाड़े कई दिग्गज नेता

निराशाजनक रहा जनसुराज का प्रदर्शन

बता दें कि, इस चुनाव में जनसुराज ने 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. जिनमें से 5 लोगों ने पहले ही पार्टी का साथ छोड़ दिया. अब केवल 238 प्रत्याशियों में से 116 तीसरे नंबर पर रहे और बाकी का हाल बुरा रहा. बिहार विधानसभा चुनाव में 238 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद जन सुराज का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. हालांकि पार्टी 32 निर्वाचन क्षेत्रों में दस हजार से ज़्यादा वोट हासिल करने में कामयाब रही है. जन सुराज के कारण दो राजद उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा.  

बिहार चुनाव में रहा नारी शक्ति का बोलबाला, इन महिला उम्मीदवारों ने पुरुषों को हरा हासिल की जीत; यहां देखें लिस्ट

Advertisement