Home > बिहार > IANS-MATRIZ Opinion Poll: बिहार में CM पद के लिए कौन है लोगों की पहली पसंद? नाम जानकर चौंक जाएंगे आप!

IANS-MATRIZ Opinion Poll: बिहार में CM पद के लिए कौन है लोगों की पहली पसंद? नाम जानकर चौंक जाएंगे आप!

IANS-MATRIZE Bihar Opinion Poll: आईएएनएस-मैटराइज के सर्वे में प्रदेश की जनता से सवाल किया गया कि अगर आज सीएम चुनना पड़े तो किसे चुनेंगे? सर्वे के आंकड़े के अनुसार तेजस्वी यादव को 16 प्रतिशत, प्रशांत किशोर को 13 प्रतिशत लोगों ने चुना.

By: hasnain alam | Last Updated: October 6, 2025 8:11:20 PM IST



IANS-MATRIZ Opinion Poll 2025: चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगा यानी रिजल्ट आएगा. इस बीच आईएएनएस-मैटराइज ने बिहार चुनाव को लेकर एक ओपिनियन पोल किया है. इसमें लोगों से मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर उनकी पंसद को पूछा गया.

आईएएनएस-मैटराइज के सर्वे में सीएम की पहली पसंद के तौर पर नीतीश कुमार फिर से पहले नंबर पर हैं. उन्हें 42 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. सर्वे में पसंदीदा सीएम चेहरे के तौर पर दूसरे नंबर पर तेजस्वी यादव को 15 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को 9 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है.

8 प्रतिशत लोगों की पसंद चिराग पासवान

इसके अलावा चिराग पासवान को 8 प्रतिशत, सम्राट चौधरी को 3 प्रतिशत, उपेंद्र कुशवाहा को एक प्रतिशत और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को एक प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया है.

वहीं आईएएनएस-मैटराइज के सर्वे में प्रदेश की जनता से सवाल किया गया कि अगर आज सीएम चुनना पड़े तो किसे चुनेंगे? सर्वे के आंकड़े के अनुसार तेजस्वी यादव को 16 प्रतिशत, प्रशांत किशोर को 13 प्रतिशत और चिराग पासवान को 12 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया है.

सम्राट चौधरी 5 प्रतिशत लोगों की पसंद

वहीं सम्राट चौधरी को 5 प्रतिशत, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संतोष कुमार सुमन को 3 प्रतिशत और वीआईपी मुकेश सहनी को एक प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया है. वहीं 12 फीसदी लोगों के लिए इनमें से कोई भी चेहरा सीएम फेस के लिए पसंद नहीं आया.

(Disclaimer: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर IANS-MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है. इसके लिए बिहार की सभी 243 सीटों पर 46 हजार 862 लोगों से बात की गई. ये सर्वे 18 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच किया गया. ओपिनियन पोल के नतीजों में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 प्रतिशत है. ये ओपिनियन पोल इंडिया न्यूज ने नहीं किया है.)

Advertisement