Brijbhushan Sharan Singh Helicopter: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार को एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए. बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार से लौटते समय उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम और भारी बारिश में फंस गया, जिससे पायलट को एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. गनीमत रही कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे.
सूझबूझ से टल गया हादसा
खबरों के मुताबिक, बृजभूषण सिंह बिहार के भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. रैली खत्म करने के बाद, वह दिनारा विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो रहे थे, तभी तेज हवाओं और बारिश के कारण हेलीकॉप्टर का संतुलन अचानक बिगड़ गया. पायलट और इंजीनियर की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर पास के एक खेत में सुरक्षित उतर गया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मुस्लिम लड़की ने बचाई जान
हादसे के बाद, बृजभूषण शरण सिंह ने इंडिया टुडे बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि उनका बचना किसी ईश्वर से कम नहीं है. उन्होंने एक मुस्लिम लड़की को याद किया जिसने कुछ दिन पहले उनसे मिलने की इच्छा जताई थी और एक तस्वीर लेने की ज़िद की थी. सिंह ने कहा, “शायद उस लड़की की दुआओं ने ही हमें इस संकट से बचाया.”
📍पटना, बिहार
आज पटना एयरपोर्ट पर एक छोटे से मुस्लिम बच्चे ने प्यार से फोटो की जिद्द की – उसकी मासूमियत ने दिल छू लिया। pic.twitter.com/3v5yxqA1Z7
— BrijBhushan Sharan Singh (@b_bhushansharan) October 30, 2025
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
दुर्घटना के बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों को आश्वस्त किया कि वह और उनके चालक दल पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने पायलट और इंजीनियर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी त्वरित प्रतिक्रिया ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को “चमत्कारी बचाव” बता रहे हैं.
बाहुबली सूरजभान सिंह और अनंत सिंह की दुश्मनी कैसे हुई? जानिये पूरा राजनीतिक इतिहास