Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा (Bihar Chunav 2025) में पहले चरण का मतदान आज 6 नवंबर को हो रहा है. इस चरण में कुल 8 सीटों के 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. यह मतदान बिहार का भविष्य तय करने वाला है. इस ईवीएम में तेजप्रताप, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव समेत तमाम नेताओं के किस्मत कैद होगी. राघोपुर से लेकर महुआ समेत कई हॉटसीट पर दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राघोपुर से तेजस्वी यादव, तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, अली नगर से मैथिली ठाकुर, छपरा से खेसारी लाल यादव और महुआ से तेज प्रताप यादव सभी अपने किस्मत पर दांव खेलने जा रहे हैं. मतदान के बीच अब लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेज प्रताप का एक बड़ा बयान सामने आया है.
“मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे” – तेज प्रताप
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप (Tej Pratap) ने कहा कि “किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे. जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है.” उन्होंने आगे कहा कि “विरासत लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर की है. विचारधारा सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन, संपूर्ण क्रांति की है. जैसे हमारे पिताजी कहते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे… बनेंगे या नहीं बनेंगे, यह 14 तारीख को तय होगा, लेकिन हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर बैठना है.”
#WATCH | पटना: जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, “…किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे। जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है।… pic.twitter.com/6yLCAWIy9V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
तेज प्रताप ने की वोट देने की अपील
इस दौरान तेज प्रताप ने यह भी कहा कि “बिहार की जनता को अपना वोट ज़रूर डालना चाहिए. हर वोट महत्वपूर्ण है. माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है, और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है.” बता दें कि, तेज प्रताप यादव और छोटे भाई तेजस्वी यादव का झगड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. दोनों भाई ने एक दूसरे की विधानसभी सीटों पर जाकर जमकर विरोध में प्रचार किया है. तेज प्रताप ने मंच से तेजस्वी पर कई बार निशाना साधा है.