Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) के पहले चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है. इस चरण में 121 सीटों पर आज मतदान किया जाता है. यह मतदान शाम 6 बजे तक चलने वाला है. वहीं कुछ जगह पर केवल 5 बजे तक मतदान किया जाएगा. इस चरण में 3.75 करोड़ वोटर्स 1,314 उम्मीदवारों का भविष्य तय करने जा रहे हैं. चुनाव आयोग की मुताबिक सुबह 9:30 बजे तक इतने 13.13% वोटिग दर्ज की गई है. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष मतदान के लिए ड्रोन निगरानी से लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है. आइए जानते हैं कि हॉट सीटों पर वोटिंग प्रतिशत कितना रहा है.
हॉट सीटों पर कितने प्रतिशत हुआ मतदान?
तारापुर: इस सीट पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी सीधी टक्कर आरजेडी के अरुण कुमार साह से है. इस सीट पर 15.08 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
राघोपुर: इस सीट से खुद राजद नेता तेजस्वी यादव तीसरी बार मैदान में उतरे हैं. वह इस बार मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं. इस सीट पर 13.78 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
मोकामा: इस सीट से जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर काफी चर्चा में है. यहां 13.01 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.
अलीनगर: इस सीट पर बीजेपी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को मैदान में उतारा है. यहां पर 12.57 प्रतिशत मतदान किया गया है.
छपरा : इस सीट से मशहूर भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव आरजेडी की टिकट से मैदान में उतरे हैं. यहां पर 11.20 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.
लखीसराय: बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. यहां पर साढ़े 9 बजे तक 13.39 प्रतिशत मतदान हुआ है.
महुआ: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां पर 14.49 वोटिंग हुई है.
बेगूसराय: इस सीट पर बीजेपी के कुंदन कुमार का मुकाबला कांग्रेस की अमिता भूषण से है. यहां अब तक 15.11 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बांकीपुर: इस सीट से बीजेपी के नितिन नवीन लगातार जीत दर्ज करते आ रहे है. यहां अब तक 5.85 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
‘वोट चोर-वोट चोर’, पोलिंग बूथ पर लगे नारे, तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में EVM पड़ी बीमार
सीवान : इस सीट से बिहार के स्वास्थ्य मंत्री 53 वर्षीय मंगल पांडे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. यहां पर 12.56 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.
यह आंकड़े चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9:30 बजे तक के हैं.