Home > Chunav > Bihar Election 2025: ‘तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो…’ पहले चरण के मतदान के बीच लालू यादव का बड़ा बयान

Bihar Election 2025: ‘तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो…’ पहले चरण के मतदान के बीच लालू यादव का बड़ा बयान

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरु हो चुका है. इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. सभी की निगाहें बिहार मतदान पर टिकी हुई हैं. इस बीच लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान सामने आया है.

By: Preeti Rajput | Published: November 6, 2025 10:10:35 AM IST



Bihar Vidhansabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav) के लिए आज सुबह से ही मतदान शुरु हो चुका है. राज्य के लोगों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025, यानी आज किया जा रहा है. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. इस चुनाव में सभी पार्टियों ने अपना दबदबा कायम करने की पूरी कोशिश की है. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. इनमें महुआ, मोकामा, राघोपुर, तारापुर जैसे कई अहम सीटें भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (tejashwi Yadav) इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी कोशिशों में लगे हुए हैं. 

लालू प्रसाद यादव का बयान 

चुनावी हलचल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का भी बयान सामने आ गया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी नजर आ रही हैं. तीनों ने चुनाव के लिए मतदान कर दिया है. तस्वीर के साथ लालू प्रसाद यादव ने लिखा- “तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी. 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है.”

आरजेडी सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) ने मतदान के बीच कहा कि, “अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच विचार कर ही मतदान करें. महागठबंधन को अपना समर्थन दें.”

Bihar Chunav: पहले फेज में कई बाहुबलियों की पत्नियां मैदान में, जानें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव; यहां देखें पूरी लिस्ट

 EVM में हुई तकनीकी खराबी 

बता दें कि, मतदान केंद्र संख्या 259 पर अचानक EVM में तकनीकी खराबी के बाद कुछ समय के लिए वोटिंग बाधित हो गई. मतदाता को लंबी लाइन में काफी समय तक इंतजार करने पड़ा. गौरतलब हो कि, भारतीय राजनीति में बिहार की एक अलग ही पहचान है. यहां की धरती ने सत्ता का उलट-पलट, आंदोलन और  सामाजिक संघर्ष सभी देखा हुआ है. यहां पर चुनाव केवल सत्ता की लड़ाई नहीं, बल्कि इज्जत और बदलाव की आवाज माना जाता है. 

Patna Traffic Advisory: मतदान से पहले ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, यहां चेक करें कौन से मार्ग रहेंगे बंद?
  

Advertisement