Home > Chunav > बंपर वोटिंग किसका करेगी ‘पलड़ा भारी’? महागठबंधन या NDA , परिणाम से पहले हो गया क्लियर!

बंपर वोटिंग किसका करेगी ‘पलड़ा भारी’? महागठबंधन या NDA , परिणाम से पहले हो गया क्लियर!

Bihar Chunav 2025: जैसा की आप सभी जानते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई है. इस बंपर वोटिंग ने बिहार के राजनीतिक दल को हैरान कर दिया है. हर कोई इस बार की वोटिंग देखकर हैरान है. वहीं अब सवाल उठ रहा है कि इस बंपर वोटिंग का फायदा किसको होगा और जनता की पहली पसंद कौन है.

By: Heena Khan | Published: November 10, 2025 8:35:33 AM IST



Bihar Election 2025: जैसा की आप सभी जानते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई है. इस बंपर वोटिंग ने बिहार के राजनीतिक दल को हैरान कर दिया है. हर कोई इस बार की वोटिंग देखकर हैरान है. वहीं अब सवाल उठ रहा है कि इस बंपर वोटिंग का फायदा किसको होगा और जनता की पहली पसंद कौन है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे, जिससे लगभग 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चुनाव में 56.2 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन इस बार पहले चरण में 65.1 प्रतिशत मतदान हुआ. बड़ा सवाल यह है कि क्या बढ़े हुए मतदान का फ़ायदा महागठबंधन को होगा या एनडीए को. चलिए जान लेते हैं. 

मतदान में वृद्धि के 5 अहम वजह: सतीश के. सिंह

कोविड-19: बिहार विधानसभा चुनाव महामारी के तुरंत बाद हुए थे.

लामबंदी: तीन ताकतें सक्रिय हैं. प्रशांत किशोर भी आ गए हैं, इसलिए लामबंदी काफ़ी ज़ोरदार है.

पहचान स्थापित करने का प्रयास: इस बार, लोगों को यह पक्का नहीं था कि उन्हें वोट देने का अधिकार है या नहीं. लोग अपनी पहचान स्थापित करने और सत्यापित करने के लिए वोट देने आए थे.

10,000 वोटों से फ़र्क़ पड़ेगा.

महिलाएँ और युवा फ़र्क़ लाएंगे.

मुझे लगता है कि लोग सबके लिए वोट देने आए हैं.

क्या बोले अजीत झा

परंपरागत रूप से, मतदान में वृद्धि से विपक्ष को फ़ायदा होता है, लेकिन इस चुनाव के दौरान बिहार में घूमने के बाद, मुझे पता चला कि कोई सत्ता-विरोधी वोट नहीं है. युवाओं का वोट बदलाव के लिए है, और महिलाओं का वोट नीतीश कुमार के लिए है. युवाओं का वोट तेजस्वी और पीके के बीच बँट सकता है.

अखिलेश शर्मा

महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक मतदान किया. महिलाओं के बीच नीतीश की बढ़ती लोकप्रियता ने अपना असर दिखाया है.

शुभ्रष्टा

महिलाओं के मामले में, जदयू की महिला शाखा ने प्रचार किया. महिला शाखा ने कहा कि यह नीतीश का आखिरी चुनाव हो सकता है.

विजय त्रिवेदी

चुनाव की शुरुआत तेजस्वी यादव से हुई थी. अब यह नीतीश कुमार तक पहुँच गया है. महिलाओं के वोट शेयर में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. प्रवासियों की संख्या में वृद्धि ने भी वोट शेयर में वृद्धि में योगदान दिया है. प्रवासी वोट शेयर में इस वृद्धि का अधिकांश श्रेय तेजस्वी यादव को दिया जा सकता है.

Bihar Election 2025 Result Date Live: बिहार में किसकी बनेगी सरकार? दूसरे चरण के मतदान से पहले जानें सबकुछ

Advertisement