PM Modi On Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. आज बिहार के सभी मतदाता वोट डालने बूथों पर जाएंगे. जिसके लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा चुके हैं. वहीं आज इन मतदातों के हाथ में 1314 उम्मीदवारों की किस्मत है. इतना ही नहीं बिहार चुनाव के पहले चरण में ही कई बड़े चेहरे मैदान में हैं, जैसे मंगल पांडे, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी और मैथिली ठाकुर. आज सबसे कड़ा मुकाबला महागठबंध और NDA के बीच है. वहीं दूसरी और वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होते ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी संदेश आ गया है. आइए जान लेते हैं कि PM Modi ने क्या कहा?
Bihar Chunav को लेकर PM Modi का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वो पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान जो युवा पहली बार वोट डालने जा रहे हैं उनको भी बधाई दी और कहा कि इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान.
बिहार चुनाव को लेकर PM मोदी का प्लान
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरे चरण के लिए बिहार में अपना दम-खम दिखाएँगे. जिसके चलते वो अररिया और भागलपुर में जनसभाएँ करेंगे. उम्मीद है कि वे मतदाताओं से लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए वोट डालने की अपील करेंगे. 7 नवंबर को दक्षिण बिहार के भभुआ और औरंगाबाद में जनसभाएं होंगी. 8 नवंबर को सीतामढ़ी और पश्चिमी चंपारण में सभाएं होंगी. दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.