Home > Chunav > Bihar Vidhan Sabha Voting Percentage: सामने आया 4 घंटे का वोटिंग प्रतिशत,जानिए किस जिले में कितनी हुई वोटिंग

Bihar Vidhan Sabha Voting Percentage: सामने आया 4 घंटे का वोटिंग प्रतिशत,जानिए किस जिले में कितनी हुई वोटिंग

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. वहीं सुबह 7 बजे से प्रदेश की जनता पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची हुई है. वहीं आज जनता तय करेगी कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा और कौन उनके इलाके का भार संभालेगा.

By: Heena Khan | Last Updated: November 6, 2025 11:44:02 AM IST



Bihar Vidhan Sabha Voting Percentage: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. वहीं सुबह 7 बजे से प्रदेश की जनता पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची हुई है. वहीं आज जनता तय करेगी कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा और कौन उनके इलाके का भार संभालेगा. साथ ही आपको बता दें सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक का वोटिंग परसेंटेज सामने आ चुका है. जिसके मुताबिक 4 घंटे में (27.65% )  मतदाताओं ने वोट डाला है. वहीं अब जानना ये है कि किस सीट पर अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई और किस पर सबसे कम?

किस जिले में कितने प्रतिशत वोटिंग ? 

दरभंगा-26.97% 

मधेपुरा-28.46%

सहरसा-29.68%

मुजफ्फरपुर-29.66%

गोपालगंज-30.04%

सीवान-27.09%

सारण-28.52%

वैशाली-28.67%

समस्तीपुर-27.92%

बेगूसराय- 30.37%

लखीसराय-30.32%

मुंगेर-  26.68%

शेखपुरा-26.04%

नालंदा-26.86% 

बक्सर- 28.02%

भोजपुर- 26.76%

कहां सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम वोटिंग? 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक जिस जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है वो है ( बेगूसराय). वहीं जिस जिले में सबसे कम वोटिंग हुई है वो है (शेखपुरा). दरअसल ( बेगूसराय ) में अब तक 30.37% मतदाताओं ने वोट डाला. वहीं (शेखपुरा) में 26.04% लोगों ने वोटिंग की है. 

Advertisement