Home > Chunav > बिहार में BJP के सबसे बड़े नाम के क्या हैं हाल, ऐसे ही नहीं बने नीतीश-शाह के खास, यहां जानें इतिहास

बिहार में BJP के सबसे बड़े नाम के क्या हैं हाल, ऐसे ही नहीं बने नीतीश-शाह के खास, यहां जानें इतिहास

Bihar Chunav Result: तारापुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. हर राउंड के साथ चौधरी की बढ़त बढ़ती जा रही है. वहीं आठ राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के सम्राट चौधरी को 32,809 वोट मिले हैं. जबकि राजद के अरुण कुमार को 25,000 वोट मिले हैं.

By: Heena Khan | Published: November 14, 2025 1:09:24 PM IST



Samrat Choudhary Chunav Result: जैसा की आप सभी जानते हैं कि आज वो दिन है जिसका बेसब्री से बिहार की जनता इंतजार कर रही थी. दरअसल आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. वहीं रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. बिहार की सभी 243 सीटों के नतीजे शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं बिहार के मुंगेर ज़िले की तारापुर सीट पर ख़ास तौर पर सबकी नज़र टिकी हुई है. इस सीट से भाजपा के कद्दावर नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं.

सम्राट चौधरी का चुनावी रण का हाल? 

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तारापुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. हर राउंड के साथ चौधरी की बढ़त बढ़ती जा रही है. वहीं आठ राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के सम्राट चौधरी को 32,809 वोट मिले हैं. जबकि राजद के अरुण कुमार को 25,000 वोट मिले हैं. साथ ही आपको बता दें  कि तारापुर सीट पर सात राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के सम्राट चौधरी 6,191 वोटों से आगे चल रहे हैं. सात राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के सम्राट चौधरी को 28,000 वोट मिले हैं. राजद के अरुण कुमार को 22,000 वोट मिले हैं. जन सूरज के संतोष सिंह अभी भी 1,000 के आंकड़े से पीछे हैं.

जानें कौन हैं सम्राट चौधरी ?

दरअसल, सम्राट चौधरी बिहार की राजनीति में एक मुख्य चेहरा हैं. इतना ही नहीं वो वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में 28 जनवरी, 2024 से बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं. साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार विधान परिषद के सदस्य होने के साथ-साथ, वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य भी हैं और लंबे समय से पार्टी में संगठन से लेकर सरकार तक, महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. साथ ही मार्च 2023 में, उन्हें भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

किस जाति से हैं दिग्गज नेता ?

सम्राट चौधरी का जन्म कोइरी (कुशवाहा) जाति में हुआ था. बिहार की राजनीति में कोइरी समुदाय को एक बड़ा और मज़बूत वोट बैंक माना जाता है. यही वजह है कि भाजपा लंबे समय से उन्हें अपना ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) चेहरा मानती रही है. राजनीतिक जानकारों का मानना ​​है कि सम्राट चौधरी को आगे करके भाजपा सीधे तौर पर यादवों के ख़िलाफ़ कोइरी समुदाय को निशाना बना रही है.

Bihar Chunav 2025 result: इतिहास की सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा NDA?

Advertisement