Home > Chunav > Bihar Election First Phase Voting Percentage: आ गया मतदान का पहला आंकड़ा, जानें अब तक कितनी हुई वोटिंग?

Bihar Election First Phase Voting Percentage: आ गया मतदान का पहला आंकड़ा, जानें अब तक कितनी हुई वोटिंग?

Bihar Election 2025: पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ है और शाम 6 बजे तक चलेगा,  जबकि कुछ स्थानों पर मतदान शाम 5 बजे तक होगा. साढ़े 9 बजे तक इतने 13.13% वोटिग हुई है.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: November 6, 2025 11:45:19 AM IST



Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में कुल 243 विधानसभा सीटों में से 121 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 3.75 करोड़ वोटर्स 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ है और शाम 6 बजे तक चलेगा, जबकि कुछ स्थानों पर मतदान शाम 5 बजे तक होगा. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक सूबह 9:30 बजे तक 13.13% वोटिग हुई है.

त्रिकोणीय मुकाबला

बता दें कि यह चुनाव भाजपा और जदयू के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए), राजद और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन तथा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

आज ईवीएम में कैद हो जाएगी कई उम्मीदवारों की किस्मत

राज्य में कई महत्वपूर्ण उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. इनमें भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (तरापुर), महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव (राघोपुर), तेजस्वी के भाई तेज प्रताप यादव (महुआ जनशक्ति जनता दल से), भाजपा की मैथिली ठाकुर (अलीनगर) और जदयू के आनंद सिंह (मोकामा) शामिल हैं. आनंद सिंह वर्तमान में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जेल में हैं.

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी इस विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनावी मैदान में है, जिससे मुकाबला तीन तरफा हो गया है.राजद के तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से लगातार अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहते हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के सतीश कुमार से है. सतीश कुमार ने 2010 में तेजस्वी की मां राबड़ी देवी को इसी सीट से जदयू उम्मीदवार के रूप में हराया था.

आज किन जिलों में मतदान हो रहा है?

लगभग 3.75 करोड़ मतदाता 18 जिलों की 121 सीटों पर 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पहले चरण में जिन 18 जिलों में मतदान हो रहा है, वे हैं पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर.

आज कुल कितने मतदाता मतदान करेंगे?


पहले चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। 121 सीटों के लिए 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 36,733 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

इनमें से 10.72 लाख मतदाता ‘नए मतदाता’ हैं।

मुख्य गठबंधन और प्रमुख दल

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए):
राज्य की सत्ताधारी एनडीए में नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड), भारतीय जनता पार्टी, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं।

महागठबंधन:
विपक्षी महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा (माले), भाकपा (मार्क्सवादी) और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं।

जन सुराज पार्टी:
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी इस चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी है और सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

पहले चरण से जुड़ी प्रमुख जानकारियां

  • कुल 1,314 उम्मीदवारों में से 122 महिला और 1,192 पुरुष हैं।

  • कुल 3,75,13,302 मतदाताओं में 1,98,35,325 पुरुष, 1,76,77,219 महिलाएं और 758 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।

  • 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता 7,37,765 हैं, जबकि 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता 6,736 हैं।

  • कुल 45,341 मतदान केंद्रों में से 36,733 ग्रामीण और 8,608 शहरी क्षेत्र में हैं।

  • 320 मॉडल मतदान केंद्र, 926 पूर्ण महिला प्रबंधन वाले केंद्र और 107 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित केंद्र बनाए गए हैं।

Advertisement