Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच अनबन की हाल किसी से छिपी नही है. तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई के खिलाफ उनके ही विधानसभा क्षेत्र महुआ में प्रचार भी किया था. अब दोनों भाइयों की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तेज प्रताप यूट्यूबर समधीश भाटिया को इंटरव्यू दे रहे थे. जो उस समय पटना एयरपोर्ट पर मौजूद थे. तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी एयरपोर्ट पहुंचे थे.
तेज प्रताप बंडी खरीद रहे थे
तेज प्रताप एयरपोर्ट पर बंडी (सदरी) खरीद रहे थे. तेज प्रताप 38 साइज की बंडी खरीद रहे थे. भाटिया ने कहा “मुझे कोई तोहफा मत दो तेज प्रताप.” तेज प्रताप ने जवाब दिया “मैं अपने लिए खरीद रहा हूं” इसी बीच एक आदमी दुकान में आया और उसे बताया कि तेजस्वी यादव सामने है.
तेज प्रताप ने बस देखा लेकिन कुछ नहीं कहा
जैसे ही उस आदमी ने कहा कि तेजस्वी आगे है. तेज प्रताप ने आगे देखा और कुछ नहीं कहा. दूसरी ओर तेजस्वी ने अभिवादन में हाथ उठाया. फिर मुस्कुराते हुए उन्होंने पूछा “भाई शॉपिंग पर ले जा रहे हो?” भाटिया ने जवाब दिया, “वो मुझे कोई तोहफ़ा दे रहे है.” तेजस्वी ने सिर हिलाया और मुस्कुरा दिए. तेजस्वी बोले, “तुम बहुत खुशकिस्मत हो”
तेज प्रताप ने बस अपने छोटे भाई की तरफ देखा और मुंह फेर लिया
इस दौरान तेजस्वी यादव ने बस एक नज़र तेजस्वी को घूरा फिर मुंह फेर लिया. तेजस्वी ने कुछ नहीं कहा वह दुकान पर वापस गए और कुर्ता खरीदने लगे. उन्होंने पूछा “क्या तुम्हारे पास काले रंग का कुर्ता है?” भाटिया ने फिर तेजस्वी से पूछा “क्या तुम बात नहीं करते?” तेजस्वी ने जवाब दिया, मैं ठीक हूं.