Home > Chunav > Bihar Chunav 2025: इन सीटों पर सिर्फ SC-ST कैंडिडेट्स की एंट्री! पूरी रिजर्व लिस्ट जारी

Bihar Chunav 2025: इन सीटों पर सिर्फ SC-ST कैंडिडेट्स की एंट्री! पूरी रिजर्व लिस्ट जारी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. मतगणना 14 नवंबर होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीट के लिए मतदान होगा. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीट हैं.

By: Mohammad Nematullah | Published: October 8, 2025 12:24:07 AM IST



Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा, मतगणना 14 नवंबर को होगी। राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 40 सीटें एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

 SC और ST के लिए आरक्षित सीटें

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, 40 सीटों में 38 सीटें SC और 2 सीटें ST के लिए आरक्षित हैं। जो सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित की गई हैं, उनमें सिंहेश्वर, सोनबर्षा, कुशेश्वर अस्थान, पतेपुर, कलयानपुर, रोसेरा, बोचहां, सकरा, भोर, धरौली, गरखा, राजपुर, रामनगर,  हरसिद्धि, राजा पाकर, बखरी, अलौली, बनमनखी सीट, कोहरा, पीरपैंती, राजगीर, धौरैया, चेनारी, मखदूमपुर, कुटुंबा, फुलवारी, मसौढी, अगिआंव, बथनाहा, राजनगर, त्रिवेनीगंज, बाराचट्टी, बोध गया, राजौली, रानीगंज,   इमामगंज, और सिकंदरा सीट शामिल हैं। वहीं जबकि अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए मनिहारी और कटौरिया सीट शामिल हैं। 

7.42 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

बता दें कि कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है. जिसमें 3.92 करोड़ पुरुष मतदाता और 3.50 करोड़ महिला मतदाता हैं. आयोग ने बताया कि इस चुनाव के लिए 90,712 मतदान केंद्र बनाया जायेगा. इनमें से 76,801 ग्रामीण इलाके में और बाकी 13,911 शहरी इलाके में होगा. प्रति मतदान केंद्र मतदाताओं की औसत संख्या 818 होगी और सभी मतदान केंद्र की वेब कास्टिंग किया जायेगा. 1,350 मॉडल मतदान केंद्र होंगे और 1044 केंद्रों का संचालन पूरी तरह से महिलाओं को दिया जाएगा. इसके अलावा 38 केंद्रों की कमान युवाओं के हाथ में होगी और 292 केंद्रों का संचालन दिव्यांगजनों के हाथों में होगा.

नार्को-टेरर केस में NIA का बड़ा एक्शन, 8 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट; 6 देशों में फैला हुआ है नेटवर्क

खुशखबरी! अब यात्री कंफर्म टिकट की बदल सकेंगे तारीख, जानिए कब से लागू होंगे नए नियम?

Advertisement