Home > बिहार > Bihar Election Result 2025: बिहार में बदलाव होगा…जनता के फैसले से पहले तेजस्वी ने कह डाली ऐसी बात

Bihar Election Result 2025: बिहार में बदलाव होगा…जनता के फैसले से पहले तेजस्वी ने कह डाली ऐसी बात

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार में वोटों की गिनती शुरू होने से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ी बात कह दी है. तेजस्वी का कहना है कि इस बार बिहार में बदलाव होगा.

By: Prachi Tandon | Last Updated: November 14, 2025 8:28:15 AM IST



Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में आज 243 सीटों पर जनता का फैसला आने वाला है. इस बार मुकाबला विपक्ष के महागठबंधन और एनडीए के बीच कड़ा दिखने वाला है. हालांकि, जनता अपना फैसला सुनाए उससे पहले महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा कर डाला है. वोटों की गिनती से पहले तेजस्वी ने कह डाला है कि बिहार में बदलाव होने जा रहा है. नौकरी आने जा रही है…

वोटों की गिनती से ठीक पहले तेजस्वी यादव का दावा

बिहार में 14 नवंबर की सुबह 8 बजे से मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है. वहीं, सुबह 8.30 बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से वोट्स की गिनती होगी. ऐसे में वोटों की गिनती शुरू होने से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए कह डाला है कि बिहार में बदलाव होने जा रहा है और नौकरी देने जा रहे हैं. 

14 नवंबर की सुबह वोटों की गिनती से पहले ही नहीं, गुरुवार को भी तेजस्वी यादव ने अपना बयान दिया था और कहा था कि बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया है. हमारे कार्यकर्ता मतदान केंद्र पर मुस्तैद हैं. अगर कोई 2020 की तरह गलत काम करेगा, अन्याय करेगा या किसी के इशारे पर काम होगा तो जनता पांव पर खड़ी है. 

तेजस्वी ने साथ ही कहा था, जो ईमानदारी से काम करेगा, उसे डरने की जरूरत नहीं है. महागठबंधन के नेता ने अधिकारियों से यह भी कहा था कि वह निष्पक्ष तरह से मतगणना कराएं. तेजस्वी ने अपने दावों में कह डाला था कि भाजपा के लोग डरे हुए हैं, बैचेन हैं औऱ उन्होंने आरोप लगाया कि आज अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में किसके हक में आएगा फैसला?

बिहार में मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. शुरुआती रुझानों में एनडीए 15 से 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. हालांकि, जनता किसके हक में फैसला सुनाती है यह जानना और देखना दिलचस्प होगा. तब समझ में आएगा कि तेजस्वी यादव का दावा सही साबित होता है या नहीं. 

Advertisement