Bihar Election Violence: बिहार विधानसभा चुनाव की गर्मी के बीच गया जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की विधायक और प्रत्याशी ज्योति मांझी पर बुधवार शाम जानलेवा हमला हुआ. यह हमला तब हुआ जब वह मायापुर सुलेबट्टा इलाके में खुली गाड़ी से चुनाव प्रचार कर रही थीं.
अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिनमें से एक पत्थर उनके सीने में लगा. घायल ज्योति मांझी को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस कर रही हमले की जांच
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. समर्थकों ने उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. इस हमले से चुनावी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए हैं, खासकर तब जब यह हमला सत्ताधारी गठबंधन की प्रत्याशी पर हुआ है.
Bihar Chunav: वोटर ID नहीं? चिंता मत करें इन 5 दस्तावेजों से भी डाल सकेंगे वोट; यहां देखें लिस्ट
जीतन राम मांझी की रिश्तेदार हैं ज्योति
ज्योति मांझी, केंद्रीय मंत्री और ‘हम’ पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी की समधन हैं. इस नाते वह बिहार की सियासत में एक प्रभावशाली परिवार से जुड़ी हैं. जीतन राम मांझी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला बताया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
ज्योति मांझी – बाराचट्टी में एक मजबूत चेहरा
राजनीतिक तौर पर ज्योति मांझी बाराचट्टी में एक मजबूत चेहरा हैं. उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट से राजद उम्मीदवार समता देवी को हराकर जीत दर्ज की थी, जबकि यह इलाका पारंपरिक रूप से राजद का गढ़ माना जाता है. इस बार भी वह एनडीए समर्थित ‘हम’ की उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं. हमले की यह घटना चुनावी माहौल में तनाव बढ़ाने वाली साबित हुई है और अब प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का दबाव बढ़ गया है.