Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 भले ही एक तरफा नजर आ रहा है. लेकिन, यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है. राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी रण में अपना खून-पसीना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हालांकि, रुझानों में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने झंडे गाढ़ दिए हैं. लेकिन, ऐसा कहा जा रहा था कि इस बार विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी वाला फैक्टर खेला कर सकता है. क्योंकि, पिछले कुछ महीनों से लगातार राहुल गांधी भाजपा और एनडीए पर निशाना साध रहे थे साथ ही वोट चोरी वाला मुद्दा भुना रहे थे, लेकिन इसका असर बिहार की जनता पर बेअसर दिख रहा है.
वोट चोरी वाला आरोप रहा बेअसर!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के पहले फेज से पहले एच-फाइल्स का हवाला देते हुए मतदान में गड़बड़ी का दावा किया था. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और हाइड्रोजन बम लोडिंग का दावा करते हुए कहा था कि कैसे गड़बड़ी राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है.
बता दें, प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव का हवाला दिया था और कहा था कि हमारे पास एच फाइल्स हैं और यह इस बारे में कैसे एक पूरे राज्य में चोरी की गई है. राहुल गांधी का यह भी कहना था कि यह सिर्फ किसी एक निर्वाचन क्षेत्र में नहीं, बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है. राहुल गांधी के यह सभी दावे भी बिहार चुनाव पर कोई खास असर नहीं दिखा पाए.
ये भी पढ़ें: Bihar Election Result: जीविका दीदी से मिला जीवनदान, 2025 से 2030 फिर से होंगे नीतीश
राहुल गांधी का तिकड़म हुआ फेस
हाइड्रोजन बम, वोट चोरी आरोप या फिर वोटर अधिकार यात्रा…बिहार चुनाव से पहले का राहुल गांधी का हर तिकड़म फेल होता नजर आ रहा है. इससे बिहार में सिर्फ राहुल गांधी का तिकड़म ही नहीं, बल्कि महागठबंधन का सरकार बनाने का सपना टूटता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: महागठबंधन के खराब प्रदर्शन के 5 बड़े कारण क्या हैं?