Home > Chunav > Bihar Chunav के दूसरे चरण में कितने हैं अमीर उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट, नाम जानकर चौंक जाएंगे!

Bihar Chunav के दूसरे चरण में कितने हैं अमीर उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट, नाम जानकर चौंक जाएंगे!

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नंवबर को होना है, ऐसे में जानें कि इस चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार कौन-कौन है? जानें

By: Shristi S | Last Updated: November 9, 2025 11:36:14 AM IST



Bihar Elections 2025 Phase 2 Richest Candidates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) का दूसरा चरण 11 नवंबर को होने जा रहा है. इस चरण में राजनीति के मैदान में एक बार फिर धन-बल और बाहुबल की गूंज सुनाई दे रही है. चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की संपत्ति देखकर यह साफ झलकता है कि बिहार की राजनीति में पैसा अब एक बड़ा फैक्टर बन चुका है.

43% उम्मीदवार करोड़पति

बिहार इलेक्शन वॉच और ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण में कुल 1297 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 562 उम्मीदवार करोड़पति हैं. यानी लगभग 43% उम्मीदवारों के पास एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. इतना ही नहीं, इस चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति ₹3.44 करोड़ आंकी गई है. यह आंकड़ा अपने आप में बताता है कि बिहार की सियासत में किस तरह पैसों का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है.

सबसे अमीर उम्मीदवार कौन है?

इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवारों में कई बड़े नाम शामिल हैं.

  • रण कौशल प्रताप सिंह (लौरिया, पश्चिम चंपारण) – करीब ₹373 करोड़ की घोषित संपत्ति के साथ सबसे धनी उम्मीदवार.
  • नीतीश कुमार (गुरुआ, गया) – लगभग ₹250 करोड़ की संपत्ति.
  • विजय प्रकाश (जमुई) – लगभग ₹80 करोड़ की संपत्ति.

गरीब उम्मीदवार भी मैदान में

जहां एक ओर करोड़पति उम्मीदवारों की फौज मैदान में है, वहीं कुछ ऐसे प्रत्याशी भी हैं जिनकी घोषित संपत्ति बेहद मामूली है.

  • सुनील कुमार चौधरी (पीरपैंती, बसपा) – शून्य संपत्ति घोषित करने वाले इकलौते उम्मीदवार.
  • सुरेश राजवंशी (वजीरगंज, गया) – सिर्फ ₹1,000 की संपत्ति घोषित की.
  • पंकज कुमार राम (बेनीपट्टी, मधुबनी) और राजमंगल प्रसाद (पिपरा, पूर्वी चंपारण) – दोनों ने ₹2,000 की संपत्ति घोषित की है.

Advertisement