Home > Chunav > Bihar Election Results 2025: लालू प्रसाद यादव को मिली करारी हार, जमानत हुई जब्त!

Bihar Election Results 2025: लालू प्रसाद यादव को मिली करारी हार, जमानत हुई जब्त!

Bihar Election Results 2025: मढ़ौरा विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे लालू प्रसाद यादव को करारी हार मिली है. उन्होंने अब तक पंचायत से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ा है.

By: Sohail Rahman | Published: November 14, 2025 6:14:16 PM IST



Bihar Election Results 2025: मढ़ौरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे लालू प्रसाद यादव को करारी हाल मिली है. ये वाले लालू प्रसाद यादव राजद प्रमुख नहीं हैं. बल्कि राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव को करारी हार मिली है. मढ़ौरा प्रखंड के जादो रहीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव पिछले 25 सालों से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. पंचायत चुनाव से लेकर राष्ट्रपति चुनाव तक शायद ही कोई ऐसा चुनाव हो जिसमें उन्होंने अपनी किस्मत न आजमाई हो. हर बार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनका दृढ़ निश्चय और लगन कभी कम नहीं हुआ.

लालू प्रसाद यादव को मिली हार (Lalu Prasad Yadav lost)

लालू प्रसाद यादव मढ़ौरा विधानसभा सीट से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ रहे थे. जिसमें उसे करारी  हार मिली है.लालू प्रसाद यादव ने 2001 में वार्ड पार्षद चुनाव से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने मुखिया, सरपंच, विधान पार्षद, विधानसभा, लोकसभा और यहां तक कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी नामांकन दाखिल किया. उन्होंने 2014, 2019 और 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ा और 2015, 2020 और अब 2025 में विधानसभा चुनाव लड़ा. 2020 में उन्होंने एमएलसी के लिए भी नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा 2017 और 2022 में उन्होंने देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करके राजनीतिक हलकों में सुर्खियां बटोरीं.

यह भी पढ़ें :-

Bihar Election Result 2025: बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार, जानें कौन से थे वो फैक्टर्स जिनके दम पर डूबी महागठबंधन की नाव?

2014 के लोकसभा चुनाव में मिले 10 हजार वोट (10,000 votes received in the 2014 Lok Sabha elections)

आपको जानकर हैरानी होगी कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें लगभग 10,000 वोट मिले थे. उस समय कई मतदाताओं ने उन्हें राष्ट्रीय जनता दल ( RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव समझ लिया था. इस किस्से को याद करते हुए एक बार लालू प्रसाद यादव ने खुद कहा था कि लोगों ने राबड़ी देवी के खिलाफ मुझे वोट दिया था, यह सोचकर कि मैं वही लालू यादव हूं. लेकिन मैं सारण का एक आम आदमी हूं जो लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं. इसके बाद फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें लगभग 6,000 वोट मिले थे. इस बार मतदाताओं ने उन्हें रोहिणी आचार्य के विकल्प के रूप में देखा.

लालू प्रसाद यादव ने क्या कहा? (What did Lalu Prasad Yadav say?)

मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है. स्थानीय लोगों से संवाद, जनसंपर्क और निरंतर समाज सेवा के माध्यम से उन्हें इस बार बेहतर परिणाम की उम्मीद थी. लेकिन इस बार फिर उन्हें हार मिली है.

यह भी पढ़ें :- 

Bihar Election Result 2025: बिहार के क्षेत्रवार इलाकों का कैसा है हाल, NDA ने कहां – कहां हासिल की बंपर जीत; यहां देखें आंकड़े

Advertisement