Bihar Assembly Election 2025 Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है. 243 सीटों में से कई सीटों पर स्थिति साफ हो गई है. वहीं, ज्यादातर के रुझानों से लग रहा है कि इस बार बिहार में एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरूरत है और एनडीए रुझानों में 202 पर आगे चल रही है.
एनडीए की जीत में बड़ा हिस्सा भाजपा और नीतीश कुमार की जेडीयू का है. रुझानों में भाजपा 91 सीटों पर आगे है तो जेडीयू 79 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीयू की बढ़त को देखते हुए पार्टी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया जिसमें नीतीश कुमार के सीएम बनने की बात कही गई. हालांकि, इस पोस्ट को थोड़ी ही देर में डिलीट भी कर दिया गया.
क्या बिहार में मुख्यमंत्री पद पर क्लेश हुआ शुरू?

जेडीयू (जनता दल यूनाइडेट) के सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने को लेकर पहले पोस्ट करने और फिर उसे डिलीट करने की बात बिहार की सीएम कुर्सी के विवाद की तरफ इशारा कर रही है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने एक्स पर पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, न भूतो न भविष्यति…नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे. हालांकि, इस पोस्ट को अब एक्स से हटा दिया गया है. लेकिन, यह इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: हाइड्रोजन बम, वोट चोरी…नहीं आया राहुल गांधी का कोई तिकड़म काम!
क्या नीतीश कुमार नहीं बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में भाजपा एक बार फिर जदयू को समेटती नजर आ रही है. ऐसे में बिहार की कुर्सी को लेकर एक बार फिर माहौल गर्म हो सकता है. बता दें, मतदान से पहले ऐसा माहौल बनाया जा रहा था कि नीतीश कुमार बीमार हैं. हालांकि, मतदान खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ऐसे दिख रहे हैं, जैसे कोई जान-बूझकर कहानी सेट की जा रही थी. ऐसे में अब देखना होगा कि मतगणना पूरी होने के बाद बिहार की राजनीति में कौन-सा नया खेला देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें: Bihar Election Result: जीविका दीदी से मिला जीवनदान, 2025 से 2030 फिर से होंगे नीतीश