Chhapra Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav Result) के नतीजे 14 नवंबर शुक्रवार को सामने आ चुके हैं. एनडीए को 202 सीटों पर बहुमत हासिल हुई है. सत्ताधारी एनडीए (NDA) के सामने महागठबंधन जरा भी टिक नहीं पाया. बिहार की जनता ने खुलकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अपना समर्थन दिया है. इस विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने अपने दिग्गज उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया था. वैसे तो बिहार की हर सीट महत्वपूर्ण था. लेकिन कुछ सीटें ऐसी थी, जिनपर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. उन्हीं में से एक छपरा विधानसभा सीट थी.
खेसारी लाल यादव को मिली हार
छपरा से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को टिकट दिया था. उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी को इस सीट पर जीत की जिम्मेदारी सौंपी थी. खेसारी के कारण यह सीट और भी ज्यादा चर्चा में आ गई. वहीं भाजपा ने इस सीट की जिम्मेदारी छोटी कुमारी को दी थी. छोटी कुमारी ने खेसारी को कांटे की टक्कर देकर 7600 वोटों से हरा दिया है.
हार के बाद खेसारी ने लिखी कविता
हार के बाद खेसारी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक कविता पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने हार के बाद जनता को सर्वोपरि बताया है. उन्होंने हार के बाद कहा कि वह हमेशा बिहार के जनता के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे.
क्या हार में क्या जीत में,
किंचित नहीं भयभीत मैं,
संघर्ष पथ पर जो मिला,
ये भी सही वो भी सही…जनता मेरे लिए तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी! मुद्दा तब भी उठल बा, आगे भी उठी…जय बिहार! 🙏🏻 pic.twitter.com/DkLtZdLnez
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) November 14, 2025
कौन है छोटी कुमारी?
छपरा सीट हमेशा से भाजपा का गढ मानी जाती है. यहां से भाजपा साल 2010, 2015 और 2020 में जीत हासिल कर चुकी है. छोटी कुमारी छपरा विधानसभा चुनाव 86845 वोट हासिल किए है. वह इस विधानसभा सीट पर नई थीं. हालांकि, राजनीति उनके लिए नई नहीं है. वह पहले जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं. उनके पति धर्मेंद्र साह बीजेपी के जिला महामंत्री हैं. बता दें कि छोटी कुमारी वैश्य समुदाय से ताल्लुक रखती हैं और इस क्षेत्र में यह आबादी अच्छी खासी है.
7600 वोटों से हारे खेसारी लाल
भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा सीट हार चुके हैं. इस सीट पर छोटी कुमारी को 86845 और खेसारी लाल यादव को 79245 वोट मिले थे. बता दें कि, खेसारी लाल पहले ही राउंड में पिछड़ गए थे.