Home > Chunav > Bihar Chunav Result 2025: मुंह मीठा करने की तैयारी में NDA, 501 किलो लड्डू का दिया ऑर्डर; महागठबंधन के लिए तैयार हैं सोंठ के लड्डू?

Bihar Chunav Result 2025: मुंह मीठा करने की तैयारी में NDA, 501 किलो लड्डू का दिया ऑर्डर; महागठबंधन के लिए तैयार हैं सोंठ के लड्डू?

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. मतों की गणना 14 नवंबर 2025, शुक्रवार को होनी है. हालांकि भाजपा रिजल्ट आने से पहले ही जश्न के मूड में नजर आ रही है.

By: Preeti Rajput | Published: November 13, 2025 12:56:19 PM IST



Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav Result) के लिए मतदान 11 नवंबर को पूरा हो चुका है. अब 14 नवंबर को नतीजों का ऐलान होना है. रिजल्ट का इंतजार हर किसी को है. सामने आए एग्जिट पोल्स में एनडीए की बहूमत के साथ सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. जीत के उम्मीद में भाजपा ने नतीजे सामने आने से पहले ही 501 किलो लड्डू का ऑर्डर दे दिया है. बिहार में 6 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. इस बार बिहार में 66.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

इस बार बिहार में किसकी सरकार? 

बता दें कि एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए सरकार को स्पष्ट बहुमत से बिहार में जीत मिल रही है. इसी कारण भारतीय जनता पार्टी पहले से ही ही जश्न के मूड में नजर आ रही है. भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने पीटीआई-भाषा से बातचीत के दौरान कहा कि “मतगणना के दिन NDA होली, दिवाली और ईद एक साथ बनाने वाली है. क्योंकि इस बार लोगों ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया है. पार्टी ने लोगों में प्रसाद के तौर पर वितरित करने के लिए 501 किलो लड्डू का भी ऑर्डर दे दिया है.”

501 किलो लड्डू का ऑर्डर 

वहीं पटना में एक लड्डू निर्माता ने पुष्टि करते हुए बताया कि भाजपा ने 501 किलो लड्डू का ऑर्डर दिया है. इस ऑर्डर की डिलीवरी 14 नवंबर की सुबह की जानी है. वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज कर दिया है. तेजस्वी यादव ने चुनाव के बाद सामने आए एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि “बिहार में महागठबंधन बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहा है. इस 18 को वह सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.” 

Bihar chunav 2025: महिलाओं ने दिया ‘धोखा’ तो नहीं बनेगी NDA सरकार!

तेजस्वी यादव ने मीडिया को सुनाई खरी-खरी 

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि “यह वही मीडिया है जिसने ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत ने लाहौर पर कब्जा कर लिया था. झारखंड और बंगाल के एग्जिट पोल में भी भाजपा की जीत दिखाई थी. देश मे मीडिया की विश्वसनीयता निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है. इन लोगों न एक दिन पहले बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र को जीते जी मार दिया था. यह बेहद हास्य का विषय है कि कुछ भाजपा नेता ने उनके निधन पर शोक भी व्यक्त कर दिया था.” 

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में ओवैसी की चाल से हिल जाएगा NDA? महागठबंधन के लिए बन सकते हैं ‘किंगमेकर’

Advertisement