Home > Chunav > Bihar Election 2025 Result : किन 10 उम्मीदवारों ने सर्वाधिक अंतर से विरोधी को दी मात, लिस्ट में टॉप पर है इस पार्टी का नेता

Bihar Election 2025 Result : किन 10 उम्मीदवारों ने सर्वाधिक अंतर से विरोधी को दी मात, लिस्ट में टॉप पर है इस पार्टी का नेता

Bihar Election Result News: इस बार के बिहार विधानसभा चुनावों में कई सीटों पर भारी अंतर से जीत हासिल की गई. ऐसे ही 10 उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखें.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 14, 2025 11:47:09 PM IST



Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उन उम्मीदवारों की रही जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को रिकॉर्ड अंतर से मात दी. इन जीतों ने न केवल चुनावी समीकरण बदले बल्कि पूरे राज्य में राजनीतिक संदेश भी स्पष्ट कर दिया कि इस बार जनता ने बेहद निर्णायक मतदान किया है.

इन नतीजों ने RJD और महागठबंधन को चुनावी राजनीति में एक बड़ा झटका दिया है. पार्टी के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार वह 75 तो दूर, 50 सीटों के भी करीब नहीं पहुंच सकी. रुझानों के अनुसार RJD महज 25–30 सीटों तक सिमटती दिख रही है. यह गिरावट बताती है कि पार्टी अपनी पकड़ बनाए रखने में असफल रही है. अब इसी कड़ी में उन उम्मीदवारों पर नजर डाल लेते हैं, जिन्होंने भारी अंतर के साथ अपने प्रतिद्वंदी को हराया है. 

Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव में JDU को कितनी सीटों पर मिली हार? कौन थे वो प्रत्याशी; यहां देखें पूरी लिस्ट

भारी अंतर से जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार

कलाधर प्रसाद मंडल (जदयू) 

सबसे बड़ी जीत रुपौली सीट से जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल ने दर्ज की, जिन्होंने 73,572 वोटों के विशाल अंतर से अपने प्रतिद्वंदी को मात दी. यह चुनाव 2025 की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. 

संजीव चौरासिया (बीजेपी)

इसी तरह पटना की प्रतिष्ठित दीघा सीट पर बीजेपी के संजीव चौरासिया ने 59,079 मतों के अंतर से भारी जीत हासिल की और अपनी सीट को दुर्ग की तरह मजबूत साबित किया.

शैलेश कुमार (जदयू)

गोपालपुर से जदयू के शैलेश कुमार  ने भी करीब 58,000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर अपना वर्चस्व दिखाया. 

राजेश कुमार (एलजेपी ‘रामविलास’) 

हसनपुर से एलजेपी (रामविलास) के राजेश कुमार ने भी करीब 58,000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर अपना वर्चस्व दिखाया. 

राम निशाद (बीजेपी) 

औरई सीट पर बीजेपी के राम निशाद ने 57,206 मतों से शानदार जीत हासिल की, जो बताती है कि एनडीए का ग्राउंड स्तर पर मजबूत पकड़ कायम रही.

कौशल किशोर (जदयू)

राजगीर से इस उम्मीदवार ने करीब 55,428 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

नितीश मिश्रा (बीजेपी)

जहानझारपुर से नितीश मिश्रा ने लगभग 54,849 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

श्रेया सिंह (बीजेपी) 

जमुई से श्रेया सिंह ने लगभग 54,498 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

मुरारी पासवान (बीजेपी)

पिरपैंती से मुरारी पासवान ने करीब 53,107 वोटों के अंतर से जीत हालिस की.

नितिन नबिन (बीजेपी)

बैंकिपुर से नितिन नबिन ने लगभग 51,936 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.

इन दस बड़ी जीतों ने यह साफ कर दिया है कि इस चुनाव में जनता ने बेहद निर्णायक और स्पष्ट मतदान किया है. कई क्षेत्रों में मुकाबला एकतरफा रहा और मतदाताओं ने बड़े अंतर से जनादेश देकर राज्य की राजनीतिक दिशा को पूरी तरह बदल देने वाला संदेश दिया.

Bihar Election Result 2025: RJD के स्टार उम्मीदवार भी नहीं आए काम, सभी को जनता ने नकारा; यहां देखें उनकी लिस्ट

Advertisement