Home > बिहार > Bihar Chunav: पहले फेज में कई बाहुबलियों की पत्नियां मैदान में, जानें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव; यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Chunav: पहले फेज में कई बाहुबलियों की पत्नियां मैदान में, जानें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव; यहां देखें पूरी लिस्ट

Baahubali Candidate: इस बार का चुनाव सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच नहीं, बल्कि कई बाहुबलियों और उनकी पत्नियों के बीच भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 6, 2025 1:44:45 AM IST



Baahubali Candidate In Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर (गुरुवार) को होगा. इस चरण में 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. प्रचार मंगलवार (4 नवंबर) को खत्म हो चुका है, और अब उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. इस बार का चुनाव सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच नहीं, बल्कि कई बाहुबलियों और उनकी पत्नियों के बीच भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.

पहले चरण में कई ऐसी महिला प्रत्याशी मैदान में हैं, जो नामी बाहुबली नेताओं की पत्नियां हैं और जिनकी पहचान राजनीति के साथ-साथ उनके पति की आपराधिक छवि से भी जुड़ी है. चलिए उन महिला प्रत्याशियों पर एक नजर डाल लेते हैं.

वीणा देवी-

वीणा देवी, जो बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी हैं, मोकामा सीट से राजद प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. उनका मुकाबला खुद एक और बाहुबली अनंत सिंह से होगा.

अरुणा देवी-

अरुणा देवी, वारिसलीगंज सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं और चार बार विधायक रह चुकी हैं. वह बाहुबली अखिलेश सिंह सरदार की पत्नी हैं.

अनीता देवी-

वारिसलीगंज सीट से राजद ने अनीता देवी को टिकट दिया है, जो बाहुबली अशोक महतो की पत्नी हैं. इस तरह वारिसलीगंज सीट पर दो बाहुबली परिवारों की महिलाओं के बीच सीधा मुकाबला है.

Pawan Singh controversy: चुनावी गर्मी में घिर गए पवन सिंह! रोड शो के दौरान सासाराम की महिलाओं ने सुनाई खरी-खोटी?

विभा देवी-

विभा देवी, नवादा सीट से जदयू प्रत्याशी हैं और बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं. उन्होंने 2020 में इसी सीट से जीत दर्ज की थी और अब फिर मैदान में हैं.

बीमा भारती-

बीमा भारती, जो बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी हैं, रूपौली विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार हैं. वह पांच बार विधायक रह चुकी हैं और उनके पति पर हत्या, रंगदारी, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले चल रहे हैं.

शिवानी शुक्ला-

वहीं, शिवानी शुक्ला, बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं और इस बार लालगंज सीट से तेजस्वी यादव की पार्टी राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

Bihar Election 2025: 1,314 उम्मीदवार, 3.75 करोड़ वोटर्स; जानें पहले चरण में कहां-कहां पर होंगे मतदान?

Advertisement