Home > Chunav > ‘दारू पीकर गुंडई कर रहे हो’, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और RJD MLC अजय सिंह के बीच तीखी नोकझोंक; देखें वीडियो

‘दारू पीकर गुंडई कर रहे हो’, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और RJD MLC अजय सिंह के बीच तीखी नोकझोंक; देखें वीडियो

Vijay Sinha and Ajay Singh Big Clash Video: लखीसराय में बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा और राजद एमएलसी अजय सिंह के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

By: Sohail Rahman | Last Updated: November 6, 2025 6:29:06 PM IST



Bihar Election First Phase Voting: बिहार के लखीसराय में एक तरफ जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर चप्पल फेंकने की खबर सामने आई. उसके बाद विजय सिन्हा और राजद एमएलसी अजय सिंह के बीच जबरदस्त भिड़ंत का वीडियो भी सामने आया. जिसके बाद बिहार का सियासी पारा एकदम चढ़ गया है. पहले मामले में मतदान के दौरान उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ. खबरों के मुताबिक, विजय सिन्हा को सूचना मिली थी कि उनके समर्थकों को नदियावां इलाके में वोट डालने से रोका जा रहा है. जब वह स्थिति का जायजा लेने मौके पर तो राजद समर्थक भड़क गए.

विजय सिन्हा की गाड़ी पर फेंके गए गोबर

विजय सिन्हा की गाड़ी पर गोबर और पत्थर फेंके गए. वह गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों से बात कर रहे थे. सुरक्षा बलों ने उन्हें तुरंत गाड़ी में बिठाया और काफिले को आगे बढ़ाने की कोशिश की. इसी बीच, राजद विधान पार्षद अजय सिंह मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद कैमरे के सामने दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई.

यह भी पढ़ें :-

‘राजद के गुंडों की छाती पर बुलडोजर चलेगा’ काफिले पर चप्पल फेंके जाने पर ये क्या बोल गए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा?

विजय सिन्हा और अजय सिंह के बीच जबरदस्त भिड़ंत

विजय सिन्हा और आरजेडी एमएलसी अजय सिंह के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिला. विजय कुमार सिन्हा ने अजय सिंह पर नशे में होने का आरोप लगाया, जबकि अजय सिंह ने आरोपों से इनकार किया. मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और सामान्य मतदान बहाल कराया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि राजद के गुंडे लोगों को डरा-धमका रहे थे और उन्हें वोट डालने से रोक रहे थे. उनके काफिले पर पत्थर और चप्पल फेंके गए. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को बूथ संख्या 404 और 405 से धमकाया और भगाया गया.

इसके अलावा, विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पर भी निशाना साधा. जब उपमुख्यमंत्री मतदान का निरीक्षण करने निकले थे, तब गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर गोबर और पत्थर फेंके. इस बीच, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा.

यह भी पढ़ें :- 

Bihar Chunav 2025 : बिहार में 14 तारीख को 11 बजे होने जा रहा है कुछ बड़ा, गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा दावा

Advertisement