Home > Chunav > ‘आंकड़ा क्यों छिपाया जा रहा है…’, EC पर तेजस्वी यादव ने लगाए 1 और गंभीर आरोप

‘आंकड़ा क्यों छिपाया जा रहा है…’, EC पर तेजस्वी यादव ने लगाए 1 और गंभीर आरोप

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान कल, 11 नवंबर को होना है. एक दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने एनडीए और चुनाव आयोग पर हमला बोला है.

By: Divyanshi Singh | Published: November 10, 2025 3:11:45 PM IST



Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान कल, 11 नवंबर को होना है. एक दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने एनडीए और चुनाव आयोग पर हमला बोला है. उन्होंने आयोग द्वारा आंकड़े छुपाने और चुनाव ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बलों पर कई सवाल उठाए हैं.

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना 

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री को सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे का भ्रष्टाचार नहीं दिखा? आपने बिहार के दुर्दांत अपराधियों के साथ मंच साझा किया. क्या प्रधानमंत्री को उल्लास पांडे, मनोरमा देवी, आनंद मोहन, सुनील पांडे, अनंत सिंह, राज वल्लभ साधु महात्मा लगते हैं? सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी विपिन शर्मा का विशेष पास बनवाकर हवाई अड्डे पर बुलाकर उन्होंने पीठ ठोका है.”

आंकड़ा क्यों छिपाया जा रहा है?-तेजस्वी यादव

 तेजस्वी यादव ने कहा, “पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ और आज 10 नवंबर 4 दिन बाद भी आकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए हैं कि कितने पुरुष और कितनी महिलाओं ने मतदान किया. कोई भी आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है. पहले भी मैन्युअली उसी दिन आंकड़ा सामने आता था और तकनीक का जमाना है फिर भी आंकड़ा क्यों छिपाया जा रहा है? 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है और 14 नवंबर को परिणाम आएंगे लेकिन 14 तक पता ही नहीं चलेगा कि किस अनुपात में मतदान हुआ है.”

झारखंड तो पास में ही है, वहां से क्यों नहीं?-तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, “बीजेपी शासित राज्यों से 208 पुलिस कंपनियां बिहार आई हैं. इससे बिहार चुनाव के दौरान सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठता है. बंगाल, कर्नाटक या तमिलनाडु से पुलिस क्यों नहीं बुलाई गई? झारखंड तो पास में ही है, वहां से क्यों नहीं?.”

Advertisement