Home > Chunav > ‘वो जीते ये मेरा मन चाहता है…’, तेज प्रताप या तेजस्वी किसके साथ हैं राबड़ी देवी? कही ऐसी बात सुन दंग रह जाएंगे लालू

‘वो जीते ये मेरा मन चाहता है…’, तेज प्रताप या तेजस्वी किसके साथ हैं राबड़ी देवी? कही ऐसी बात सुन दंग रह जाएंगे लालू

Bihar Election 2025: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD की नेता राबड़ी देवी से जब  को लेकर सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि वो लड़ रहा है.अपनी जगह तेजप्रताप ठीक है. उन्होंने कहा कि मन से वह (तेजप्रताप) मेरा बेटा है. मेरे मन से थोड़े निकला है.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: November 2, 2025 3:01:33 PM IST



Bihar Election 2025:  राजद नेता राबड़ी देवी ने अपने बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने पर कहा कि ठीक है, उन्हें लड़ने दीजिए, वह अपनी जगह सही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.

राबड़ी देवी ने क्या कहा?

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD की नेता राबड़ी देवी से जब  को लेकर सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि वो लड़ रहा है.अपनी जगह तेजप्रताप ठीक है. उन्होंने कहा कि मन से वह (तेजप्रताप) मेरा बेटा है. मेरे मन से थोड़े निकला है. मेरे दिल में है. पार्टी ने उसे निकाला है. प्रचार नहीं करेंगे, लेकिन वो जीते, ये मेरा मन चाहता है. वहीं, तेजस्वी के लिए राघोपुर में प्रचार कर रहीं रोहिणी आचार्य से तेजप्रताप के बारे में पूछा गया तो कहा कि वह भी मेरा भाई है. बड़ी बहन होने के नाते मैं उसे भी जीत का आशीर्वाद देती हूं. अपने भाई को बहन हमेशा खुश ही देखना चाहती हूं. पर सिर्फ अपनी पार्टी राजद के लिए ही प्रचार करूंगी.

नीतीश कुमार ने 70,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की-राबड़ी देवी

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश को बेच दिया है. उन्होंने सब कुछ निजी हाथों में बेच दिया और सारा पैसा प्रधानमंत्री मोदी के घर चला गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 70,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. लालू जी ने कोई गलत काम नहीं किया. वह आरोपी हैं, लेकिन बिना दोषी साबित हुए उन्हें सजा मिल गई है, हम अदालत में अपना केस लड़ेंगे.”

बिहार की जनता तेजस्वी यादव को राज्य का मुख्यमंत्री बनाएगी-राबड़ी देवी

राबड़ी देवी ने अपने बेटे और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की जीत पर भरोसा जताते हुए कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं.

राघोपुर की जनता बेहद उत्साहित है और तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएगी… हमारी सरकार बनने के बाद हम राघोपुर में सभी विकास कार्य करेंगे… बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है… तेजस्वी यादव जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं,” उन्होंने कहा.

महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया

महागठबंधन ने पहले ही राजद नेता तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और मुकेश सहनी को अपना उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है.मंगलवार को, पटना में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, महागठबंधन ने ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ शीर्षक से अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें चुनाव से पहले प्रमुख वादों की रूपरेखा दी गई.

तेजस्वी यादव ने एनडीए पर वोटों के लिए बिहार का शोषण करने का आरोप लगाया
इससे पहले, तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए पर वोटों के लिए बिहार का शोषण करने और गुजरात में उद्योग स्थापित करके राज्य को “बंधुआ” बनाए रखने का आरोप लगाया.

उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि 2025 का बिहार चुनाव लोगों के लिए राज्य की प्रगति के लिए एनडीए सरकार को सत्ता से “बाहर” करने का एक अवसर है. तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा, “राजनीतिक दल वोटों के लिए बिहार का शोषण करते हैं और गुजरात में उद्योग स्थापित करके बिहार को बंधुआ बना लेते हैं. इस चुनाव में लोगों के पास राज्य की प्रगति के लिए उन्हें बाहर निकालने का अवसर है. मैं बिहार के नागरिकों से एकजुट होकर इन दलों को सत्ता में वापस आने से रोकने की अपील करता हूं.” बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

भाई तेजस्वी यादव के बयान पर ही भड़क गए तेज प्रताप यादव, ‘सरकार अभी बनी…’

Advertisement